मप्र सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, 6 जिलों के कलेक्टर बदले, 3 कमिश्नरों का भी तबादला

21 IAS officers including Collector, commissioner transferred by MP Government
मप्र सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, 6 जिलों के कलेक्टर बदले, 3 कमिश्नरों का भी तबादला
मप्र सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, 6 जिलों के कलेक्टर बदले, 3 कमिश्नरों का भी तबादला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आचार संहिता हटने के बाद सोमवार रात मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। कमलनाथ सरकार ने छह जिलों के कलेक्टरों का तबादला कर दिया है। खास बात यह है कि चुनाव आयोग ने जिन कलेक्टरों को हटाया था मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें दोबारा उसी जिले में पोस्ट कर दिया है। कलेक्टर के अलावा कमिश्नर सहित कुल 21 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है।

जिन छह कलेक्टरों को बदला गया है शेखर वर्मा 2004 बैच कलेक्टर जिला शहडोल को अपर सचिव मप्र शासन, छवि भारद्वाज 2008 बैच कलेक्टर जिला जबलपुर को उप सचिव मप्र शासन, भरत यादव 2008 बैच कलेक्टर जिला छिंदवाड़ा को कलेक्टर जिला जबलपुर, मनोज खत्री 2008 कलेक्टर जिला पन्ना को उप सचिव मप्र शासन, धनराजू एस 2009 बैच कलेक्टर जिला मंदसौर को उप सचिव मप्र शासन, डॉक्टर विजय कुमार 2011 कलेक्टर जिला भिंड को उप सचिव मप्र शासन बनाया गया है।

कमलनाथ सरकार ने तीन कमिश्नरों का भी तबादला किया है। इनमें शोभित जैन 2000 बैच कमिश्नर शहडोल संभाग को सचिव मप्र शासन मंत्रालय, डॉ. एमके अग्रवाल 2000 बैच कमिश्नर चंबल संभाग मुरैना को आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं और महेश चन्द्र चौधरी 2001 बैच कमिश्नर ग्वालियर संभाग को सदस्य राजस्व मण्डल ग्वालियर बनाया गया है।

ग्वालियर के कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी की जगह राजस्व मंडल के सदस्य बीएम शर्मा अब कमिश्नर होंगे। सदस्य सचिव खाद्य आयोग आरबी प्रजापति को शोभित जैन की जगह शहडोल कमिश्नर बनाया है। 

 

Created On :   27 May 2019 7:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story