- Home
- /
- नहीं बिकी 21 हजार क्विंटल प्याज,...
नहीं बिकी 21 हजार क्विंटल प्याज, गोदामों में वापस पैक

डिजिटल डेस्क, शहडोल। रेलवे मालगोदाम में दो दिन से पड़ी करीब 21 हजार क्विंटल प्याज को अब जिले के शहडोल, ब्यौहारी, जयसिंहनगर, बुढ़ार के गोदामों में ट्रकों के माध्यम से ले जाया जा रहा है। बरसात के कारण प्याज खराब हो रही है। यहां प्याज की प्रक्रिया अनुसार नीलामी होगी, इससे बची प्याज द्वारा प्रदाय योजना के तहत ट्रकों से उचित मूल्य दूकानों में भेजी जाएगी। दूसरी ओर रविवार को 4 ट्रकों से करीब 1 हजार क्विंटल प्याज और आई, लेकिन उसकी नीलामी का कार्य अधिकारियों के पौधारोपण में व्यस्त होने के कारण रोक दिया गया है।
अब एक व्यापारी को कम से कम 400 बोरी (200 क्विंटल) प्याज की बोली लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिले में अब तक मालगाड़ी रैक् तथा ट्रकों के माध्यम से कुल 83 हजार क्विंटल प्याज आ चुकी है और औसतन 225 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 3 सौ रुपए प्रति क्विंटल तक की बोली में 62 हजार क्विंटल उठाई जा चुकी है। प्याज की आवक बरकरार है।
कीचड़पानी से सन रही प्याज
मालगोदाम में न तो छाया के लिए शेड बने हैं और न समतल फर्श आदि की व्यवस्था है। यहां ऊबड़-खाबड़ कच्ची जमीन पर प्याज को उतारा और ट्रकों में चढ़ाया जा रहा है। इसमें काफी प्याज नीचे कीचड़ भरी जमीन पर गिर जाती है, जो कि खराब हो जाती है। कुछ जगह प्याज के दर्जनों बोरे भी पन्नियों के अभाव में इसी तरह जमीन पर रखे हुए हैं। यहां प्याज की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए गए हैं। नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम मुकुल त्रिपाठी ने कहा कि प्याज का उठाव निर्देशानुसार कराया जा रहा है। अभी तीन रैक प्याज और आने की उम्मीद है। प्याज की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी।
Created On :   3 July 2017 7:04 PM IST