- Home
- /
- कैंसर के इंजेक्शन के नाम पर 2.10...
कैंसर के इंजेक्शन के नाम पर 2.10 लाख रु. की ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराडी क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर्स दुकानदार के साथ रोमी नामक कैंसर इंजेक्शन के नाम पर 2.10 लाख की ठगी किए जाने का मामला दर्ज हुआ है।
पैसे लेने के बाद मोबाइल बंद कर दिया : पुलिस के अनुसार निशांत भीमराव बरेढ़िया (34) का काेराडी क्षेत्र में विद्या नगर, बोखारा में निबा हेल्थ केयर फार्मेसी नामक मेडिकल स्टोर्स है। उन्हें रोमी नामक कैंसर के इंजेक्शन की जरूरत थी। उनके एक दोस्त ने उन्हें 24-25 अगस्त के दरमियान राॅयल मेडिकल स्टोर्स, यादगीर, कर्नाटक के एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया। निशांत ने उससे संपर्क किया। आरोपी मोबाइल धारक ने मेल आईडी देकर निशांत को कम दाम में इंजेक्शन देने का लालच दिया। निशांत ने आरोपी ने भेजी मेल आईडी पर 10 रोमी कैंसर इंजेक्शन का ऑर्डर दिया। आरोपी ने निशांत से ऑर्डर लेने के बाद 2 लााख 10 हजार रुपए भेजने के लिए कहा, तो उसने ऑनलाइन पैसे भेज दिए। आरोपी ने पैसे लेने के बाद भी इंजेक्शन नहीं भेजा और मोबाइल भी बंद कर दिया, तब निशांत ने उसके खिलाफ कोराडी थाने में शिकायत की। उप-निरीक्षक धुर्वे ने आरोपी पर धारा 420, 419 व सहधारा 66(डी) के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   10 Sept 2022 4:30 PM IST