- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 21.51 crore sanctioned for strengthening Nagpur-Armori road
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर-आरमोरी मार्ग मजबूतीकरण के लिए 21.51 करोड़ रुपए मंजूर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नया आर्थिक वर्ष शुरू होते ही केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने सड़क परिवहन मंत्रालय के वार्षिक नियोजन अंतर्गत नागपुर सहित महाराष्ट्र के राष्ट्रीय महामार्ग के 54 प्रकल्पों को मंजूरी प्रदान की है। 829 किमी. के राष्ट्रीय महामार्ग के लिए 4590 करोड़ रुपए को मंजूरी भी दी है। राज्य के महामार्गों का मजबूतीकरण, पुलों का निर्माणकार्य, सुधार व अन्य काम शामिल हैं।
नागपुर उमरेड नागभीड़ ब्रह्मपुरी आरमोरी मार्ग के मजबूतीकरण के लिए 21.51 करोड़ मंजूर किए है। यह 27 किमी. का रास्ता है। गोंदिया के पूर्व क्षेत्र में बायपास के लिए 7.36 करोड़ और मध्यप्रदेश सीमा पर राजेगांव व गोंदिया (बालाघाट टी प्वाइंट) सड़क के लिए 18.24 करोड़ मंजूर किए हैं। गढ़चिरोली जिले के राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 353 सी चोडमपल्ली से गुज्जीगुडम विभाग में साकोली, वडसा, आरमोरी, गडचिरोली, आष्टी, आलापल्ली, सिरोंचा सड़क के लिए 83.73 करोड़ रुपए मंजूरी प्रदान की है। गोंदिया जिले के चिचगढ़ से कोरची 20 किमी. सड़क के लिए 12.78 करोड़ मंजूर किए हैं। झालमाल विभाग अंतर्गत सावरगांव-मुरुमगांव, धानोरा, गढ़चिरोली-मूल चंद्रपुर रास्ते के चौड़ाईकरण के लिए 12.78 करोड़ और गढ़चिरोली-मूल चंद्रपुर सड़क के चौड़ाईकरण व मजबूतीकरण के लिए 6.95 करोड़ मंजूर किए गए हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले में फिर ‘बर्ड फ्लू’ ने दी दस्तक,228 पक्षियों को जमीन में गाड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना अपडेट: नागपुर-छिंदवाड़ा के बाद अब रायपुर, दुर्ग की बसें बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में कोरोना के 4110 नए मरीज, लापरवाही नहीं हो रही कम, गृहमंत्री देशमुख ने लिया हालात का जायजा
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, बीड में भी टीकाकरण पर जोर
दैनिक भास्कर हिंदी: विदर्भ में कोरोना विस्फोट, तेजी से बढ़ रहे आंकड़े, नागपुर में 47 की मौत