अजनी-काजीपेठ पैसेंजर ट्रेन से मिली शराब की 228 बोतलें 

228 bottles of alcohol seized from Passenger train in nagpur station
अजनी-काजीपेठ पैसेंजर ट्रेन से मिली शराब की 228 बोतलें 
अजनी-काजीपेठ पैसेंजर ट्रेन से मिली शराब की 228 बोतलें 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेन से शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ रेलवे पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई किए जाने के बावजूद शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। RPF ने ट्रेन से शराब की 228 बोतल जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार RPF को गुप्त सूचना मिली कि अजनी-काजीपेठ पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 57135 से काफी मात्रा में देशी-विदेशी शराब लेकर कुछ लोग जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर ज्योति कुमार सतीजा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें सहायक राजेन्द्र सिंह, सुशील मलिक, रामलखन, लूना राम तथा एस.एस.मिठारी, आर.एन.ठोम्बरे, राठोड ने बिना समय गंवाए ट्रेन की तलाशी ली लेकिन हाथ कुछ नहीं आया। टीम ने जनरल कोच के बाथरुम व उसके आसपास की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी शराब दिखाई दी।

छिपाने के लिए किया बाथरूम का इस्तेमाल
बता दें कि रेड के दौरान उक्त ट्रेन के पीछे के जरनल कोच को चेक करने पर किसी प्रकार की सफलता नहीं मिलने पर स्टाफ द्वारा उक्त जनरल कोच के बाथरुम को चेक किया गया तो  बाथरुम के अंदर 3 स्कूल बैग दिखाई दिये।  बाथरुम की दीवार को चेक करने पर  प्लाय कुछ लूज कंडीशन में दिखाई दे रहे थे, जिस पर स्टाफ द्वारा उक्त प्लाय को हटाने पर प्लाय व आयरन प्लेट के बीच की जगह पर शराब की बोतलें पेपर में लिपटी हुई दिखाई दी।

स्टॉफ द्वारा आसपास बैठ यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी उक्त सभी बैग तथा पेपर में लिपटी शराब की बोतलों पर अपना मालिकाना हक नहीं बताया। शक के आधार पर उक्त सभी बैग को खोलने पर उसके अंदर महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब की कुल 151 बोतल तथा (बीयर) की कुल 77 बोतलें ऐसे कुल शराब की 228 बोतलें पायी गई।  लिहाजा RPF ने माल जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Created On :   30 May 2018 4:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story