मोर्शी में पकड़ाया 228 क्विंटल सरकारी चावल

228 quintals of government rice caught in Morshi
 मोर्शी में पकड़ाया 228 क्विंटल सरकारी चावल
पुलिस ने माल सहित जब्त किया वाहन  मोर्शी में पकड़ाया 228 क्विंटल सरकारी चावल

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)।   मोर्शी पुलिस व खाद्यान्य आपूर्ति विभाग द्वारा की गई संयुक्त छापामार कार्रवाई में आयशर ट्रक में 228.40 क्विंटल चावल पकड़ा गया। पुलिस ने इस शासकीय चावल के साथ आयशर ट्रक थाने में लाकर जमा किया है। ट्रक चालक के पास चावल की यातायात करने संदर्भ में किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं रहने से पुलिस ने यह कार्रवाई की। ऐसा पुलिस ने बताया है। 

जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमएच 40-सीडी 9122 में शासकीय चावल की यातायात होने की खुफिया खबर गुरुवार 22 सितंबर को मोर्शी पुलिस को मिली। खबर मिलते ही मोर्शी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक स्वप्नील ठाकरे व उनके मातहत पुलिस टीम तथा खाद्यान्य आपूर्ति निरीक्षक हर्षल देशमुख ने मनीमपुर रोड पर रहनेवाले रेहान पार्क से यह ट्रक पकड़कर उसकी तलाशी ली। इस आयशर ट्रक में प्लास्टिक के तकरीबन 500 बोरे में चावल पाया गया। ट्रक चालक शिवराम फरताडे (22, दुनावा, तहसील मुलताई, बैतूल) से पूछताछ करने पर उसने यह माल मोर्शी के सुनील श्रीचंद मालानी का रहने की जानकारी दी। लेकिन चावल खरीदी बाबत उसके पास किसी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। पश्चात ट्रक का वजन करने के बाद उसमें 228.40 क्विंटल चावल रहने की बात पता चली। पुलिस ने ट्रक समेत चावल जब्त किया है। यह चावल शासकीय है या नहीं इस संदर्भ में अधिकारियों ने कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की। सुनील मालानी का पुलिस ने बयान दर्ज किया है। वे अनाज के व्यवसायी है और उनकी गोकुल ट्रेडिंग कंपनी यहां की एपीएमसी में है। मालानी के अनुसार उन्होंने चावल श्याम ट्रेडर्स दुर्गाचौक कुलवा (गोंदिया) से 7 सितंबर को  मंगवाया था। किंतु यह चावल उनकी ओर से बेचे न जाने से उन्होंने श्याम ट्रेडर्स को माल वापस भेजने के लिए वह ट्रक में भरा था। मोर्शी पुलिस और खाद्यान्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे हैं। 

Created On :   24 Sept 2022 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story