बुंदेली उत्सव का रंगारंग शुभारंभ, संस्कृति एवं परंपराओं को संजोए रखने की अभिनव पहल

22nd Bundeli festival begins in colorful under the auspices of Bundelkhand Development Institute
बुंदेली उत्सव का रंगारंग शुभारंभ, संस्कृति एवं परंपराओं को संजोए रखने की अभिनव पहल
बुंदेली उत्सव का रंगारंग शुभारंभ, संस्कृति एवं परंपराओं को संजोए रखने की अभिनव पहल

डिजिटल डेस्क छतरपुर । बुंदेलखंड विकास संस्थान के तत्वावधान में 22वें बुंदेली उत्सव को रंगारंग शुभारंभ पर्यटक ग्राम बसारी के राव बहादुर सिंह स्टेडियम में हुआ। बुंदेली संस्कृति को संवारने सात दिवसीय इस उत्सव एवं खेलों के साथ पकवानों की मूलक देखने को मिलेगी। प्रदेश में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के दीप प्रज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया एवं गुब्बारों के साथ  शांति के प्रतीक सफेद कबूतर छोड़े। इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान, आलोक चतुर्वेदी, जगदीश शुक्ला, दीवान त्रिलोक सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, आबिद सिद्दीकी, राजेश शुक्ला  सहित अतिथि उपस्थित रहे।
उत्सव छू रहा नई ऊंचाइयों को
स्वागत के बाद इस उत्सव के संयोजक पूर्व विधायक शंकर सिंह बुंदेला के अपने उद्बोधन में कहा कि बुंदेली संस्कृति को संवारने 22 साल से यह उत्सव लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उत्सव साहित्य एवं लोक कलाकारों के अलावा हर वर्ग का भरपूर सहयोग प्रदाय होता है। उन्होंने कहा कि अब नई पीढ़ी इस आयोजन को संभाल कर आगे बढ़ रहा है, मुझे इस बात की खुशी है। देवी शरण ग्रामीण का सम्मान आयोजन समिति द्वारा शिक्षाविद देवी शरण ग्रामीण का सम्मान अितथियों द्वारा शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं 31 सौ रुपये की नकद राशि के साथ सम्मानित कराया गया। इसके अलावा बुंदेलखंड की वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चतुर्वेदी एवं नारायण सिंह परमार का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कवयित्री संध्या श्रीवास्तव की पुस्तक हिलोर का लोकार्पण भी अितथियों द्वारा किया। संस्कृति को संजोने यह आयोजन काबिले तारीफ बुंदेली उत्सव शुभारंभ समारोह के मुख्य अितथि अजय सिंह राहुल ने अपने संबोधन में कहा कि बुंदेली संस्कृति संवारने शंकर प्रताप सिंह की पहल काबिले तरीफ है। इस उत्सव में 22 में से 20 मुझे शामिल होने का सौभाग्य मिला है। आज की पीढ़ी आधुनिकता के साथ अपनी संस्कृति से जुड़ी रहे। इसके लिए ऐसे प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने ओला की मार से तबाह फसल पर चुटकी लेते हुए राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार को किसनों की नहीं कोलारस और मूंगावली चुनाव की चिंता है कि उनके क्षेत्र में ओला न गिरे। नेता प्रतिपक्ष ने इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो छतरपुर में मेडिकल कॉलेज जरूर खुलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बुन्देली उत्सव को शासन से सहयोग मिलना चाहिए, ताकि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सके।

 

Created On :   19 Feb 2018 1:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story