- Home
- /
- विदेश में पढ़ने के लिए विभाग के...
विदेश में पढ़ने के लिए विभाग के 23 विद्यार्थियों का हुआ चयन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सामाजिक न्याय विभाग की ओर से विदेश में पढ़ने के लिए दी जाने वाली राजर्षि शाहू महाराज छात्रवृत्ति योजना के लिए राज्य से 75 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। उनमें 23 विद्यार्थी नागपुर विभाग से हैं। अनुसूचित जाति (एससी) व नवबौद्ध वर्ग के विद्यार्थियों को विदेश में डिग्री व संशोधनात्मक पाठ्यक्रम (पीएचडी) के लिए इस योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाती है। 2021-22 शैक्षणिक वर्ष के लिए राज्य से 75 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कुल 300 आवेदन प्राप्त हुए थे।
कोरोनाकाल के बावजूद विभाग ने समय पर इस योजना की सारी प्रक्रिया पूरी की। नागपुर विभाग में अंकित रामटेके, अक्षय बागडे, असंग वानखेडे, उपेंद्र सोनपिंपले, ओशिन पझारे, ज्योतिराम वानखेड़े, तन्वी शेंडे, नभश्री जांभुलकर, नयन मेश्राम, प्रशांत पौनीपगार, राहुल चौरे, विकास बागडे, शरयू पजारे, शीतल मेश्राम, सम्यक रवलेकर, स्वप्निल लिंगायत (सभी नागपुर), प्रशिकदिव्य गजभिए, शिवानी वालदेकर, शुभांगी खोब्रागडे, श्रेयस गोंडाणे (सभी भंडारा), गोंदिया के नवोदय बोरकर, चंद्रपुर के श्रेयस देठे व हर्षाली नगराले शामिल है।
Created On :   24 Aug 2021 3:49 PM IST