- Home
- /
- अनाज व्यापारी की दुकान के लॉकर से...
अनाज व्यापारी की दुकान के लॉकर से 2.39 लाख रुपए उड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना के अनाज कारोबारी की दुकान का ताला तोड़कर लॉकर में रखे नकदी 2 लाख 39 हजार रुपए चोर ले गए। कारोबारी ने यह रकम राइस मिल का बिल देने के लिए रखा था। घटना 30 जनवरी की देर रात हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुकृपा पैलेस नागपुर निवासी अजय कन्हैयालाल बजाज (30) ने कलमना थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कलमना मार्केट में उनकी दुकान है। वह गेहूं और चावल का कारोबार करते हैं। 30 जनवरी की रात करीब 8.30 बजे दुकान के शटर का ताला लगाकर घर चले गए। उन्होंने दुकान के अंदर लॉकर में करीब 2 लाख 38 हजार रुपए नकदी और 1 हजार रुपए चिल्लर रखा था। 31 जनवरी की सुबह करीब 11.30 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा दिखा। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए। लॉकर में रखे नकदी गायब थे। पुलिस वहां की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी में है।
कारखाना में रखा सामान ले गए : नरसाला के पाॅलीकैप इंडिया प्रा. लि. की खुली जगह पर तांबे का इलेक्ट्रिक सामान रखा था। 24 जनवरी की देर रात चोर ले गए। कीमत करीब 44 हजार रुपए बताई गई है। फैक्ट्री मालिक गोरेवाड़ा, रेणुका साईं अपार्टमेंन्ट, जूनी बस्ती निवासी गजानन नारायणराव गवई (48) को इसकी जानकारी 31 जनवरी को हुई। इसके बाद उन्होंने हुड़केश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Created On :   1 Feb 2021 2:11 PM IST