सतना में पटरी से उतरी मालगाड़ी, ट्रैक की मरम्मत का काम जारी

24 bogies of a goods train derailed in Satna, Railway has started reconstruction of the track
सतना में पटरी से उतरी मालगाड़ी, ट्रैक की मरम्मत का काम जारी
सतना में पटरी से उतरी मालगाड़ी, ट्रैक की मरम्मत का काम जारी

डिजिटल डेस्क,सतना। मध्य प्रदेश के सतना में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल शुक्रवार को मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। घटना के बाद रेलवे अधिकारी अलर्ट हैं।


बताया जा रहा है कि हादसा सतना सीमेंट वर्क्स की सायडिंग लाइन के पास हुआ। हादसे में मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की वजह से करीब 150 मीटर पटरी उखड़ गई। इसके साथ ही मेन लाइन के स्लीपर भी उखड़ गए। घटना के कारण मुंबई-हावड़ा और सतना-रीवा रेलवे रूट बाधित हो गया है। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और ट्रैक की मरहम्मत करने का काम जारी है। 

इससे पहले पिछले महीने जबलपुर के भिटौनी साइडिंग पर तेल का रैक लेने जा रहा लाइट इंजन पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना के बाद रेलवे के आला अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद रवाना हुई रिलीफ ट्रेन इंजन को दोबारा पटरी पर चढ़ा दिया। इस घटना के बाद डीआरएम मनोज सिंह ने चार अफसरों की एक कमेटी तैयार कर जांच करने के निर्देश दिए। पूरे दिन चली जांच में यह साफ हो गया कि चालक  इटारसी एण्ड से लाइन बॉक्स लेने के लिए इंजन को रिवर्स कर पीछे ले जा रहे थे। इंजन को पीछे दौड़ाए जाने के दौरान इंजन के दो पहिए पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जांच में दोषी पाए जाने पर रेलवे ने चालक मेराज अहमद और सहायक चालक प्रवीण विश्वकर्मा को ससपैंड कर दिया गया है। इसके साथ ही प्वाइंटसमैन को भी दोषी पाया गया है, जिसके द्वारा इंजन को पीछे ले जाते वक्त लाल झण्डी नहीं दिखाई गई।इसके बाद दोनों चालकों को सस्पेंड कर दिया है।

Created On :   10 Feb 2018 7:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story