खासदार करंडक स्पर्धा में 24 एकांकिकाओं का होगा प्रस्तुतिकरण

24 soloists will be presented in the special Karandak competition
खासदार करंडक स्पर्धा में 24 एकांकिकाओं का होगा प्रस्तुतिकरण
28 से 30 अक्टूबर तक आयोजन खासदार करंडक स्पर्धा में 24 एकांकिकाओं का होगा प्रस्तुतिकरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लगभग डेढ़ वर्ष बाद नाट्यगृह का परदा उठेगा और 24 एकांकिका मंच पर प्रस्तुत होगी। 28 से 30 अक्टूबर तक लक्ष्मीनगर स्थित साइंफिटिक सभागृह खासदार करंडक एंकांकिका स्पर्धा का आयोजन किया गया है।  शुक्रवार  को शिक्षक सहकारी बैंक के सभागार में ड्रा निकाला गया। ड्रा निकालने के बाद समिति ने संस्थाओं के नाम जाहिर किए। 28 को 7,29 को 9 और 30 को 8 एकांकिकाओं का मंचन सुबह 9.30 से रात 9.30 तक होगा। कार्यक्रम का समापन 31 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण के साथ  सुरेश भट सभागृह में होगा। 4 दिवसीय आयेाजन में 300 कलाकार शामिल होंगे। उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष प्रा अनिल सोले ने दी। इस अवसर पर समिति  के सचिव जयप्रकाश गुप्ता, भाजपा सांस्कृतिक आघाड़ी के अध्यक्ष अभय देशमुख, समिति के सदस्य किशोर पाटिल और भोलानाथ सहारे उपस्थित थे।

 

Created On :   23 Oct 2021 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story