रामटेक पुलिस स्टेशन के सामने खड़ी कार से नकद 2.40 लाख उड़ा ले गए चोर

 रामटेक पुलिस स्टेशन के सामने खड़ी कार से नकद 2.40 लाख उड़ा ले गए चोर
 रामटेक पुलिस स्टेशन के सामने खड़ी कार से नकद 2.40 लाख उड़ा ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   पुलिस स्टेशन के प्रवेश द्वार पर कार खड़ी कर तहसील कार्यालय गए एक ईंट भट्ठा मालिक को कार में नकद राशि रखना महंगा पड़ गया।  दिनदहाड़े अज्ञात आरोपी कार का कांच फोड़कर नकद करीब 2.40 लाख ले उड़े। पुलिस स्टेशन के सामने हुई इस वारदात के बाद चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। पुलिस स्टेशन व तहसील कार्यालय के ठीक सामने से भीड़भाड़ वाले परिसर से चोरी की वारदात ने पुलिस विभाग भी पशोपेश में है।

 जानकारी के अनुसार नागपुर निवासी ईंटभट्ठा मालिक मोहम्मद सादिक अपने साथ करीब 2.40 लाख लेकर पहुंचा था। दोपहर को नेहरू चौक स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की शाखा में चालान भरने गया, लेकिन लिंक फेल होने से पुलिस स्टेशन और तहसील कार्यालय की काॅमन वॉल के सामने अपनी कार क्रमांक एमएम- 31, ईए-3364 पार्क कर तहसील कार्यालय चला गया। इस दौरान रेकी कर रहे अज्ञात आरोपियों ने पुलिस स्टेशन के  चबुतरे वाले बोर्ड के सामने से बड़ी सफाई से कांच फोड़ा और नकद उड़ा ले गए। वापस लौटने पर मोहम्मद सादिक को कार का कांच फूटा व नकद गायब दिखी।   

सीसीटीवी में भी नहीं मिला सुराग
मामले की सूचना मो. सादिक ने रामटेक पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें स्टेट बैंक शाखा सहित सीसीटीवी फुटेज खंगालने कुछ जगहों पर ले गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। आगे की जांच रामटेक पुलिस कर रही है।

 

Created On :   10 March 2021 10:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story