- Home
- /
- किसान रेल से 242 टन माल संकरेल भेजा
किसान रेल से 242 टन माल संकरेल भेजा

By - Bhaskar Hindi |11 Jan 2022 12:03 PM IST
नागपुर किसान रेल से 242 टन माल संकरेल भेजा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दूपम रेलवे द्वारा परिचालित किसान रेल से सोमवार को 242.55 टन कृषि उत्पाद इतवारी व छिंदवाड़ा से संकरेल के लिए रवाना किए गए। सोमवार सुबह 5.40 बजे ट्रेन संख्या 00591 छिंदवाड़ा से 230 टन आलू लादकर रवाना की गई। इतवारी पहुंचने पर इस ट्रेन में 12.55 टन प्याज, अनार, अदरक व आलूबुखारा लादा गया। इतवारी रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन संकरेल की ओर रवाना हो गई।
Created On :   11 Jan 2022 5:33 PM IST
Next Story