- Home
- /
- सेवानिवृत्त महिला प्राचार्य से की...
सेवानिवृत्त महिला प्राचार्य से की 24.38 लाख रुपए की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंबाझरी थानांतर्गत एक रिटायर्ड महिला प्राचार्य ने अपनी जीवन भर की कमाई एक झटके में गंवा दी। महिला को झांसा देकर आरोपियों के एक गिरोह ने उन्हें 24.38 लाख रुपए का चूना लगा दिया। आरोपी उन्हें कभी एलआईसी की रकम दोगुना होने और कभी इनकम टैक्स से बचाव करने व अन्य कई तरह के झांसे देकर चूना लगाते रहे। पीड़ित सेवानिवृत्त प्राचार्या तरुणक्रांति महापात्रा (63) की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अंबाझरी पुलिस ने धारा 419,420,34 व सहधारा 66(क)(ड) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच आर्थिक साइबर अपराध पुलिस विभाग के निरीक्षक भानुदास पिदूरकर कर रहे हैं। पीड़िता ने एचडीएफसी बैंक की एलआईसी निकाली थी। उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। उनका बेटा और बेटी विदेश में रहते हैं।
डर दिखाकर ऐंठते रहे रकम
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने उन्हें एलआईसी की रकम को दोगुना करने का झांसा देकर उन्हें ठगने की शुरुआत की। उसके बाद उन्हें कभी इनकम टैक्स, तो कभी किसी और नाम से डरा कर उनसे रकम जमा कराने लगे। आरोपियों ने 21 सितंबर 2017 से 21 अप्रैल 2018 के दरमियान उन्हें अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर उनसे उक्त रकम ऐंठ ली, जब उन्हें लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है, तब उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। थानेदार खंदाले ने बताया कि थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के बाद जांच आर्थिक साइबर अपराध पुलिस विभाग को सौंप दी गई। आर्थिक साइबर अपराध पुलिस विभाग के निरीक्षक पिदूरकर ने बताया कि आरोपियों ने सेवानिवृत्त महिला प्राचार्य तरुणक्रांति को 8 अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन किया। महापात्रा जब ड्यूटी कर रही थीं, तब उन्होंने एलआईसी की पालिसी ले रखी थी। जिसे वह वह भूल गई थीं। इस दौरान उनके मोबाइल पर सितंबर-2017 को अज्ञात व्यक्ति ने एलआईसी अधिकारी बनकर फोन किया। उसके बाद उस व्यक्ति और उसके साथियों ने उन्हें फोन करके झांसे में लिया।
इस तरह दिया झांसा
आरोपियों ने उन्हें एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंश पाॅलिसी के पैसे मिलने का झांसा दिया। आरोपी उन्हें एलआईसी की रकम हासिल करने के नाम पर आगे की प्रक्रिया पूरी करने व रकम दोगुनी करने का लालच देकर समय-समय पर उनसे रकम जमा कराते गए। महापात्रा को लगा कि एक साथ बड़ी रकम मिलने पर वह विदेश में रहने वाले अपने बेटे और बेटी को सरप्राइज देंगी, लेकिन उनका यह सपना तब धरा का धरा रह गया, जब आरोपियों के इस गिरोह ने उनसे 24 लाख 38 हजार रुपए जमा करा लिए और उन्हें फूटी कौड़ी तक नहीं मिली। वह अपने जीवन भर की कमाई भी गंवा बैठीं। ठगे जाने का अहसास होने पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के पास गुहार लगाई, तब अंबाझरी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच के लिए आर्थिक साइबर अपराध पुलिस विभाग के पास भेज दिया है।
Created On :   22 May 2018 1:15 PM IST