- Home
- /
- मतदान से वंचित रहे 2494 ,...
मतदान से वंचित रहे 2494 , कर्मचारियों पर गिरी गाज, 3 को नोटिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद के लिए हुए उपचुनाव में हिंगना तहसील के डिगडोह-इसासनी के 2494 मतदाता मताधिकार से वंचित रह गए थे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार संतोष खंडारे व नायब तहसीलदार संध्या खोडे को निलंबित कर दिया। लापरवाह कर्मचारियों पर अपने स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधीश को दिए थे। जिलाधीश विमला आर. ने इस मामले में शुक्रवार को तीन कर्मचारियों को निलंबन नोटिस जारी किया।
आगे ध्यान रखा जाएगा : जिलाधीश ने कहा कि जिप उपचुनाव मतदाता सूची में लापरवाही के आरोप में संबंधित बाबू, पटवारी व मंडल अधिकारी को निलंबन नोटिस जारी किया है। आगे चुनाव में इस तरह की गलती न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। अंतिम मतदाता सूची तैयार करते समय अब आगे अधिक सावधानी से काम किया जाएगा। मतदाता मताधिकार से वंचित रह गए थे। इस मामले में मताधिकार के संबंध में अब कुछ नहीं किया जा सकता।
Created On :   23 Oct 2021 5:17 PM IST