नागपुर शहर और ग्रामीण को दी गईं 25-25 हजार कोविशील्ड

25-25 thousand covishields given to Nagpur city and rural
नागपुर शहर और ग्रामीण को दी गईं 25-25 हजार कोविशील्ड
नागपुर शहर और ग्रामीण को दी गईं 25-25 हजार कोविशील्ड

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर में एक तरफ लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही, तो दूसरी तरफ इससे जंग लड़ने में कामयाब वैक्सीन जैसे जीवन रक्षक की ही कमी हो गई है। लोग वैक्सीन लेने के लिए सेंटरों पर पहुंच रहे हैं, तो उन्हें बताया जा रहा है कि वैक्सीन खत्म हो चुकी है। इसी बीच नागपुर विभाग के लिए राहत की बात रही कि मंगलवार को सवा लाख वैक्सीन आई थी। इसमें 15 हजार कोवैक्सीन के डोज थे। हर बार वैक्सीन की खेप में कोवैक्सीन के डोज कम आ रहे हैं। इसके कारण शहर में कई बार वैक्सीन लेने गए लोगों को बिना वैक्सीन लिए लौटना पड़ा है। इस बार भी कोवैक्सीन की खेप कम आई है। शहर में सिर्फ 2000 कोवैक्सीन के डोज दिए गए हैं, जबकि नागपुर शहर एवं ग्रामीण में 25-25 हजार कोविशील्ड का वितरण किया गया है।

शहर को मिले कोवैक्सीन के 2 हजार डोज, 3 से 4 दिन का ही बचा कोटा
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नागपुर विभाग में वैक्सीन के सवा लाख डोज आए थे। जो विभाग के 5 जिलों के लिए हैं। इसमें 15 हजार कोवैक्सीन के डोज हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर ने इस संबंध में बताया कि नागपुर शहर के लिए 25 हजार कोविशील्ड के डोज और 2 हजार कोवैक्सीन के डोज हैं, जबकि मनपा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय चिलकर ने बताया कि कोविशील्ड के 30 हजार डोज आए हैं, 2000 कोवैक्सीन के डोज पहले से पड़े हैं। खत्म होंगे तो और मंगाए जाएंगे। ग्रामीण के लिए 25 हजार कोविशील्ड के डोज दिए गए हैं। शहर में रोजाना 15 हजार के करीब और ग्रामीण में भी 12 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके अनुसार जो वैक्सीन आई है, वह ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 दिन तक चल पाएगी।

Created On :   29 April 2021 6:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story