अमरावती जिले के 15 अनाथ बच्चों के लिए मिले सवा दो करोड़

अमरावती जिले के 15 अनाथ बच्चों के लिए मिले सवा दो करोड़
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना अमरावती जिले के 15 अनाथ बच्चों के लिए मिले सवा दो करोड़

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना के कारण अनेकों का जीवन बदल गया है। कोरोनाकाल में जिन्होंने अपने परिवार के सदस्य खोए उनका दु:ख असहनीय है। जिससे देश की शासकीय यंत्रणा कोरोना पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता से खड़ी है। इस कारण कोरोना पीड़ितों ने अपना मनोगत मजबूत रखना चाहिए। आपको आगामी जीवन सफलता से जीने के लिए सरकार सभी आवश्यक सहयोग कर रही है। 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन में अमरावती जिला सहित देशभर को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके हाथों कोरोनाकाल में दोनों पालक खो चुके बालकों को मदद निधि का वितरण पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना द्वारा किया गया। योजना अंतर्गत जिले के 15 बालकों को सवा दो करोड़ रुपए का वितरण किया गया।  जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में महिला व बाल कल्याण विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। प्रभारी जिलाधीश अविश्यांत पंडा, निवासी उपजिलाधिकारी आशीष बिजवल, महिला व बाल विकास उपायुक्त सुनील शिंगणे, जिला महिला बाल विकास अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे, जिला बाल संरक्षण अधिकारी अजय डबले, बाल कल्याण समिति सदस्य अंजली घुलक्षे, महावीर वासनिक, एड. उज्ज्वला श्रीराव, विधि अधिकारी एड. सीमा भाकरे आदि उपस्थित थे। 

जिले के 400 बच्चों ने माता या पिता को खोया
जिले में कोरोना के चलते मृत हुए लोगों की संख्या 1 हजार 625 है। जिसमें जिले के 460 बालकों ने मां अथवा पिता को महामारी में खो दिया। जबकि 15 बालकों के मााता और पिता दोनों की महामारी में मृत्यु हुई थी। ऐसे बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी सरकार उठा रही है। इन बच्चों को उम्र के 23 वर्ष तक महामारी छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा आयुष्यमान भारत योजना से इन बच्चों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। उसकी किश्त पीएम केयर फंड से भुगतान की जाएगी। इसके अलावा सभी शैक्षणिक सुविधा सरकार की ओर से मुहैयाा कराई जाएगी। योजना अंतर्गत जिले के 15 बालकों को 2 करोड़ 25 लाख रुपए का वितरण किया गया। इसमें 7 लड़के और 8 लड़कियों का समावेश है। 

Created On :   31 May 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story