मध्यप्रदेश से लाई जा रही 25 लाख की रकम चेकपोस्ट पर जब्त

25 lakh rupees seized on sironji checkpost nagpur maharashtra
मध्यप्रदेश से लाई जा रही 25 लाख की रकम चेकपोस्ट पर जब्त
मध्यप्रदेश से लाई जा रही 25 लाख की रकम चेकपोस्ट पर जब्त

डिजिटल डेस्क,नागपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर की सीमा पर चेकपोस्ट बनाकर गहन जांच हो रही है। इसी जांच के तहत सावनेर तहसील के सिरोंजी चेकपोस्ट पर मध्यप्रदेश से आ रही कार में 25 लाख रुपए मिले, जिसे जब्त कर लिया गया। इस मामले में जांच दल के अधिकारियों ने कार में सवार राहुल रामराव ढवले बेरडी वार्ड नंबर 3 सौंसर और गणपत रामाजी कोडापे बेरडी वार्ड नंबर 15 सौंसर मध्यप्रदेश निवासी को हिरासत में लिया है। दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि यह रकम कनक जीनिंग कंपनी की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी इस कंपनी के लाखों रुपए इसी तरह जांच कार्रवाई में जब्त किए गए थे। 

पुलिस कर रही जांच
सूत्रों के अनुसार शाम को करीब 7.30 बजे कनक जीनिंग कंपनी सावनेर तहसील के लिए कार क्रमांक एमपी 28 एनएच- 0165 में राहुल और गणपत करीब 25 लाख रुपए सौंसर से लेकर नागपुर की ओर आ रहे थे। कार को सिरोंजी चेकपोस्ट पर रोक कर तलाशी ली गई, तो एक थैली में 500 रुपए के 5000 नोट सहित करीब 25 लाख रुपए मिले। इन नोटों के बारे में पूछताछ करने पर पहले दोनों स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे थे। बाद में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि यह रकम कनक जीनिंग कंपनी की है। इसे सौंसर के बैंक से निकाल कर वह कंपनी में जा रहे थे। जब्त नोटों का गवाहों के सामने पंचनामा किया गया । मामले की छानबीन जारी है।

पुलिस चारों तरफ सजग
उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है । नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है नाम वापसी के बाद प्रचार पूरे जोर से होगा। चुनाव प्रचार के लिए अक्सर नोट इधर से उधर किए जाते हैं।  चुनाव आयोग ने  चुनावी खर्च निर्धारित किया है लेकिन उम्मीदवारों के हिसाब से इतनी कम राशि में चुनाव लड़ना आसान नहीं होता है। विजयी होना है तो मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है लिहाजा पैसों का आदान-प्रदान भी व्यापक होता है। यह राशि भी चुनाव के मद्देनजर इधर से उधर किए जाने का अंदेशा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Created On :   26 March 2019 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story