- Home
- /
- एवरेस्ट फतह करने वाले चंद्रपुर के...
एवरेस्ट फतह करने वाले चंद्रपुर के आदिवासी छात्रों को 25-25 लाख का नकद पुरस्कार

- मुनगंटीवार ने बताया कि एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश करने वाले विद्यार्थियों को 10-10 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
- 16 मई को चंद्रपुर के सरकारी आदिवासी आश्रम स्कूल के उमाकांत मडावी
- परमेश आले
- मनीषा धुर्वे
- कविदास काठमोडे और विकास सोयाम ने माउंट एवरेस्ट फतह किया था।
- मिशन शौर्य अंतर्गत माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले 5 आदिवासी विद्यार्थियों को 25-25 लाख रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिशन शौर्य अंतर्गत माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले 5 आदिवासी विद्यार्थियों को 25-25 लाख रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री व चंद्रपुर के पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने यह जानकारी दी। इसके लिए मुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की। मुनगंटीवार ने बताया कि एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश करने वाले विद्यार्थियों को 10-10 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
मुनगंटीवार ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री से एवरेस्ट फतह करने वाले पांचों विद्यार्थियों को गृह विभाग में सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। बीते 16 मई को चंद्रपुर के सरकारी आदिवासी आश्रम स्कूल के उमाकांत मडावी, परमेश आले, मनीषा धुर्वे, कविदास काठमोडे और विकास सोयाम ने माउंट एवरेस्ट फतह किया था।
जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आदिवासी बच्चों के इस साहसी प्रयास की सराहना की थी। माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले सभी विद्यार्थी 29 मई को मुंबई पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल सी विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री फडणवीस इन विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।
Created On :   29 May 2018 2:04 PM IST