बगैर फिटनेस प्रमाणपत्र के दौड़ रहीं थीं 25 लक्जरी बसें

25 luxury buses were running without fitness certificate
बगैर फिटनेस प्रमाणपत्र के दौड़ रहीं थीं 25 लक्जरी बसें
अमरावती बगैर फिटनेस प्रमाणपत्र के दौड़ रहीं थीं 25 लक्जरी बसें

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नाशिक में घटित दुर्घटना के बाद प्रादेशिक परिवहन विभाग(आरटीओ) ने निजी लक्जरी बसेस के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई की मुहिम शुरू कर बैठा है। सोमवार को 80 निजी बस की जांच की गई। जिसमें से 25 बस बगैर फिटनेस प्रमाणपत्र के दौड़ते नजर आने पर उन्हें डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना ठोंका गया है। 

बता दें कि नाशिक में घटित घटना के पश्चात आरटीओ विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। अमरावती के महामार्ग तथा रिंगरोड से निजी लक्जरी बसेस का आवागमन रोजाना शुरू रहता है। गत शनिवार से आरटीओ विभाग के उड़नदस्ते द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है। सोमवार को 80 निजी बसेस की जांच की गई। इस दौरान 1, 2 नहीं बल्कि 25 लक्जरी बसेस बगैर फिटनेस प्रमाणपत्र के सड़क पर दौड़ती नजर आई। भविष्य में यही बस किसी ने किसी घटना की वजह बनते है। जिसका खामियाजा संबंधित विभागों को भुगतना पड़ता है। बगैर फिटनेस प्रमाणपत्र के दौड़ रही 25 लक्जरी बसेस को 1 लाख 61 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोंका गया है। जबकि नाशिक की घटना के बाद आरटीओ विभाग की निंद खुली। जबकि यही बसेस पिछले कई वर्षों से अधूरे दस्तावेज के साथ चल रही थी। ऐसे में सवार यात्रियों के जान के साथ एक तरह का धोखा भी माना जा सकता है। यह कार्रवाई निरंतर शुरू रहंेगी। ऐसी जानकारी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामभाऊ गिते ने दी है। 
 

Created On :   11 Oct 2022 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story