- Home
- /
- प्रधानमंत्री आवास में आरक्षित किए...
प्रधानमंत्री आवास में आरक्षित किए गए 2500 घरकुल रद्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन में काम-धंधे बंद होने से अनेक लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की रकम समय पर जमा नहीं कर पाए। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वांजरी और वाठोड़ा में लॉटरी पद्धति से यह मकान आरक्षित किए गए थे। ऐसे 2500 घरकुलों का आरक्षण नागपुर सुधार प्रन्यास ने रद्द कर दिया है। इससे लाभार्थियों को तगड़ा झटका लगा है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने देवेंद्र वानखेड़े के नेतृत्व में नासुप्र सभापति मनोज सूर्यवंशी से मुलाकात कर लाभार्थियों को रकम भरने के लिए समय सीमा बढ़ाकर देने की मांग की गई।
पहले बैंक ने कर्ज देने से किया गया था इनकार
इससे पहले तकनीकी दिक्कतों के कारण लाभार्थियों को बैंक ने कर्ज उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया था। उक्त योजना जो नागरिक आर्थिक रूप से पिछड़े हैं, उनके लिए है। योजना अंतर्गत लाभार्थियों को कम से कम रकम और कम से कम शर्त-नियमों के अधीन रहकर लाभ मिलना अपेक्षित है। इसी तर्ज पर बाकी राज्य और शहरों में कम से कम रकम में योजना का लाभ नागरिकों को मिला है, लेकिन नागपुर शहर में दिए जाने वाले घरकुल के लिए वसूले जाने वाली रकम ज्यादा है।
यह रकम तय अवधि में अनेक लाभार्थी जमा नहीं कर पाए। इस बाबत अनेक लाभार्थियों ने नासुप्र सभापति, सांसद, विधायक और अनेक स्थानों पर गुहार लाई, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। अंतत: लाभार्थी आम आदमी पार्टी के पास पहुंची, जिसके बाद आप ने मुद्दा उठाते हुए नासुप्र सभापति से मुलाकात की। सभापति मनोज सूर्यवंशी ने कहा कि, हाल में उन्होंने प्रभार संभाला है। गुढ़ी पाड़वा तक अवधि देने का आश्वासन दिया। लाभार्थियों के लोन के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक से भी बात करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर आप के विदर्भ संयोजक देवेंद्र वानखेड़े, राज्य सह सचिव अशोक मिश्रा, नागपुर शहर संयोजक कविता सिंघल, नागपुर सचिव भूषण ढाकुलकर, नागपुर ऑटो विंग समन्वयक संजय अनासाने सहित अन्य कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   17 Feb 2021 3:15 PM IST