- Home
- /
- नागपुर के थानों में पड़े हैं 2500...
नागपुर के थानों में पड़े हैं 2500 लावारिस वाहन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के हर थाने में लावारिस वाहनों की भरमार है। पुलिस आयुक्तालय नागपुर के अंतर्गत शहर में 33 थाने संचालित हो रहे हैं। हर थाने में लावारिस वाहन पड़े हैं। इन वाहनों की नीलामी करने का निर्णय लिया गया है। गृहमंत्री अनिल देशमुख के आदेश पर अब इन वाहनों की नीलामी की जाएगी। शहर के थानों में करीब 2500 लावारिस वाहन पड़े हैं।
जनवरी माह में इनकी नीलामी शुरू की जाएगी। पहले चरण में करीब 400 वाहनों की नीलामी की जाएगी। इस कार्य के लिए नागपुर शहर पुलिस और मेटल एंड स्क्रैप ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के साथ आॅनलाइन नीलामी बाबत करार किया गया है। इस नीलामी के बाद शहर के थानों में लावारिस पड़े वाहनों से थाना परिसर खाली हो जाएगा। गृहमंत्री देशमुख ने रविवार को सिविल लाइंस स्थित पुलिस जिमखाना में इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस की चुटकी लेते हुए कहा कि मौजूदा समय में किसी भी थाने में जाओ तो सामने कबाड़ के दर्शन होते हैं।
Created On :   28 Dec 2020 11:11 AM IST