- Home
- /
- नागपुर जिले में 2575 दिव्यांग, 271...
नागपुर जिले में 2575 दिव्यांग, 271 को मिला रोजगार

By - Bhaskar Hindi |27 July 2021 10:13 AM IST
नागपुर जिले में 2575 दिव्यांग, 271 को मिला रोजगार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गांव में रोजगार दिया जाता है। दिव्यांगाें ने इस योजना का जॉब कार्ड निकालना चाहिए। यह आह्वान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर द्वारा किया गया है। जिले में अब तक 2575 दिव्यांग लाभार्थियों को जॉब कार्ड दिया गया है। इसमें से 271 दिव्यांगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जरूरतमंदों को रोजगार के लिए जॉब कार्ड निकालना जरूरी है। इसके लिए संबंधितों ने गांव के सरपंच, ग्रामसेवक व ग्राम रोजगार सेवकांे से संपर्क करना चाहिए। जॉब कार्ड का पंजीयन कर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।
Created On :   27 July 2021 3:42 PM IST
Next Story