पाकिस्तान के नंबर से संदेश भेजकर 26-11 आतंकी हमले की धमकी

26-11 terror attack threat by sending message from Pakistan number
पाकिस्तान के नंबर से संदेश भेजकर 26-11 आतंकी हमले की धमकी
महाराष्ट्र पाकिस्तान के नंबर से संदेश भेजकर 26-11 आतंकी हमले की धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई । पाकिस्तान के नंबर से मुंबई के ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर ह्वाट्सएप के जरिए संदेश भेजकर 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर ने बताया कि शुक्रवार रात 11 बजकर 45 मिनट पर ट्रैफिक पुलिस के वरली इलाके में स्थित मुख्यालय में आतंकी हमले से जुड़े संदेश प्राप्त हुए। मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच अपराध शाखा ने शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मुंबई और मुंबईकरों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। फणसलकर ने कहा कि प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि संदेश पाकिस्तानी नंबर से भेजा गया है। धमकी भरे संदेशों में अजमल कसाब और अल जवाहरी के नामों का जिक्र करते हुए मुंबई को उड़ाने की धमकी दी गई है।

संदेश में कहा गया है कि ट्रेस करने पर भारत के बाहर का लोकेशन दिखेगा लेकिन धमाका मुंबई में होगा। संदेशों में भेजे गए कुछ नंबर भारत के दिख रहे हैं। उन नंबरों की जांच की जा रही है। ज्यादातर नंबर उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं। एक नंबर का लोकेशन मुंबई के करीब विरार नजर आने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति के हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की है। फिलहाल अपराध शाखा की तीन टीमों के साथ आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) भी मामले की छानबीन कर रहा है। पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी। धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि हमले को छह लोग अंजाम देंगे। वरली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू की गई है। 26 नवंबर 2008 को हुए देश के सबसे भयानक आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान से नाव पर सवार होकर अजमल कसाब समेत 10 आतंकी मुंबई पहुंचे थे। इन हमलों में 166 लोगों की जान चली गई थी जबकि 300 से ज्यादा जख्मी हुए थे। 

माली के नंबर से धमकी
धमकी देने के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल किया गया है वह पाकिस्तान के एक सरकारी कर्मचारी का है। मोहम्मद इम्तियाज नाम का यह व्यक्ति एक वरिष्ठ अधिकारी के यहां माली के तौर पर काम करता है। एजेंसियों द्वारा संपर्क करने पर उसने दावा किया कि संदेश उसने नहीं भेजे। वह की पैड वाला फोन इस्तेमाल करता है जिसके जरिए ह्वाट्सएप संदेश नहीं भेजे जा सकते। उसने दावा किया कि कुछ दिनों पहले उसका फोन चोरी हुआ था। शायद दूसरे लोगों ने उसके नंबर का इस्तेमाल किया है। 

केंद्रीय एजेंसियों को दी गई सूचना-फडणवीस 
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में आतंकी हमले की धमकी को लेकर कहा कि केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को सूचना दे दी गई है। साथ ही मुंबई पुलिस भी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।     
 

Created On :   20 Aug 2022 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story