मेडिकल में एडमिशन के नाम पर 26 लाख ऐंठे, 4 पर केस दर्ज

26 lakh cases in the name of admission in medical, 4 cases registered
मेडिकल में एडमिशन के नाम पर 26 लाख ऐंठे, 4 पर केस दर्ज
मेडिकल में एडमिशन के नाम पर 26 लाख ऐंठे, 4 पर केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल में दाखिला कराने का झांसा देकर 26 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है।   बजाज नगर थाने में 4 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी हैदराबाद और पुणे के हैं। बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षा के नाम पर लोगों को झांसे में लेने वाले गिरोह के ये सदस्य हो सकते हैं। इनके तार अन्य प्रदेशों से भी जुड़े होने के कयास हैं। 

‘ऊंची’ पहुंच का दिया झांसा 
लक्ष्मीनगर निवासी अशोक सोनगडे (50) अपनी बेटी का दाखिला एमबीबीएस मंे करना चाहते थे। आॅनलाइन फार्म भरा था। 25 दिसंबर 2020 से लेकर समाचार लिखे जाने तक  आंध्र प्रदेश के हैदराबाद निवासी धीरज कुमार तथा पुणे के विक्की सिंह, कार्तिक ससाने और पवार नामक व्यक्ति ने अलग-अलग नंबरों से फोन िकए। अशोक को भरोसा दिलाया कि उनकी बेटी का पुणे के श्रीमती काशीबाई नेवले मेडिकल कॉलेज व जनरल हॉस्पिटल तथा नागपुर के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दाखिला हो सकता है। अस्पताल चयन करने के लिए फोन किया गया है। दोनों ही जगह उनकी ‘ऊंची’ पहुंच है, पर मैनेजमेंट कोटे से दाखिला हो पाएगा। इसके लिए अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे। यह भी विश्वास दिलाया कि कई विद्यार्थियों का वह इसी तरह दाखिला करा चुके हैं।

आशंका हुई, तो रुपए वापस मांगे 
झांसे में आकर अशोक बारी-बारी से उक्त लोगों को अभी तक 26 लाख रुपए दे चुके हैं। बावजूद इसके बेटी का दाखिला नहीं हुआ, तो वे परेशान हो उठे। ठगे जाने की आशंका हुई, तो रुपए वापस मांगे। इस पर आरोपी टालमटोल जवाब देते रहे। अंत में मामला थाने पहुंचा। सोमवार को प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन आरोपियों के बारे में कोई ठोस सुराग पुलिस को नहीं िमला है। 

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले 
प्रकरण को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, उससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय गिरोह का काम हो सकता है, क्योंकि  इसके पहले भी मेडिकल में दाखिला कराने की आड़ में ठगे जाने के मामले उजागर होते रहे हैं। बहरहाल, जंाच जारी है।
 

Created On :   9 Feb 2021 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story