- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 26 new cases in Karnataka, 500 infected
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक में 26 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 500 हुई

हाईलाइट
- कर्नाटक में 26 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 500 हुई
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोरोनावायरस के 26 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 500 हुई। इसकी जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, शनिवार शाम 5 बजे तक, राज्य में संचयी रूप से 500 कोरोनावायरस मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में कोरोनावायरस से 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 158 लोगों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। 324 सक्रिय मामलों में से, एक गर्भवती महिला सहित 317 रोगी नामित अस्पतालों में आइसोलेटेड किया गया है, जबकि सात लोगों को आईसीयू में रखा गया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड19: तबलीगी जमात के ठीक हुए मरीज दान करेंगे खून, मौलाना साद ने की थी अपील
दैनिक भास्कर हिंदी: ताश खेलते, वसूली करते और तंबाकू गायब करने वाले दारोगा-हवलदारों को एसएसपी ने दबोचा
दैनिक भास्कर हिंदी: यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1793 हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में 95 कोरोना हाटस्पॉट, 111 नए मामले
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 के खिलाफ आपसी सहयोग और एकजुटता जरूरी