मनपा क्षेत्र में अतिक्रमण कर लगाए 265 ‘खोके’

265 khokes imposed by encroachment in municipal area
मनपा क्षेत्र में अतिक्रमण कर लगाए 265 ‘खोके’
प्रशासन ने 152 को दी थी मंजूरी मनपा क्षेत्र में अतिक्रमण कर लगाए 265 ‘खोके’

डिजिटल डेस्क, अमरावती।   समाज कल्याण विभाग ने गठाई कामगारों को उनके पारंपरिक व्यवसाय के लिए शहर की कुछ जगह निश्चित कर वहां उन्हें व्यवसाय करने के लिए नीले रंग के टिन के खोके (गुमटी) दिए थे। समाज कल्याण विभाग की आेर से यह खोके लाभार्थियों को दिए गए थे। मनपा ने जब शहर का सर्वेक्षण किया तो उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों 417 टीन के खोके दिखाई दिए किंतु मनपा प्रशासन ने मात्र 152 को मंजूरी दी है। जिससे शहर में लगे 265 खोके अतिक्रमण कर लगाने की बात स्पष्ट हुई। अब मनपा ने समाज कल्याण को पत्र लिखकर अधिकृत और अनधिकृत कौन से हैं? यह निश्चित करने कहा है।

 उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण की आेर से लगभग पांच वर्ष पूर्व चर्मकार समाज के बेरोजगारों को व्यवसाय के लिए नीले रंग के खोके लगाए गए थे। यह खोके शहर के तहसील कार्यालय परिसर के सामने आैर शहर के विविध क्षेत्र में जहां लाभार्थियों का पूर्व व्यवसाय था, वहां लगाने के लिए के लिए दिए थे। इनमें से मनपा ने मात्र 152 खोके को अधिकृत मान्यता प्रदान की है। जिससे समाज कल्याण विभाग द्वारा वितरित किए गए 417 खोके में से 265 खोके मनपा की जगह पर अतिक्रमण कर लगे हंै। क्या यह खोके मनपा के अतिक्रमण विभाग की अनुमति से लगे हैं या फिर समाज कल्याण विभाग ने इन्हें अनुमति दी अथवा अतिक्रमणकर्ताआें ने गठाई कामगारों को जिस तरह के खोके दिए हैं, उसी तरह के खोके बनाकर अतिक्रमण तो नहीं कर लिया गया। यह सवाल भी बना हुआ है। यह मुद्दा इससे पहले मनपा में उपस्थित हुआ था लेकिन उसकी जांच नहीं हुई। दो दिन पूर्व जब विधायक प्रवीण पोटे ने गठाई कामगारों के खोके का मुद्दा बैठक में आया तो मनपा में फिर हलचल आ गई।
 

Created On :   11 Jun 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story