- Home
- /
- Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में...
Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 27 नए मामले, कुल संख्या 500 के पार

By - Bhaskar Hindi |27 April 2020 5:44 AM IST
Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 27 नए मामले, कुल संख्या 500 के पार
डिजिटल डेस्क, जम्मू, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को और 27 लोग कोराना से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 523 हो गई। सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट कर बताया, संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 523 हो गई है। संख्या बढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 137 लोग स्वस्थ हो गए हैं। कुल सक्रिय मामले 380 हैं। हम जांच में और तेजी ला रहे हैं, कंटेनमेंट इलाकों को सील किया गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार को सभी नए मामले कश्मीर डिवीजन से आए हैं। अब तक 137 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 मरीजों की मौत हुई है। कुल 380 सक्रिय मामलों में 29 जम्मू डिवीजन के और 351 कश्मीर डिवीजन के हैं।
Created On :   26 April 2020 11:30 PM IST
Next Story