- Home
- /
- शातिर चोरों से 27 तोला सोना और 20...
शातिर चोरों से 27 तोला सोना और 20 लाख की नकद जब्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रेम प्रकरण के चलते शादी के सपने देख घर बसाने की चाहत में भतीजी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ योजना बनाकर अपनी ही चाची के यहां चोरी करने के लिए उकसाया। जहां चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात व नकद पर हाथ साफ कर फरार भी हुए थे। परंतु दो दिन में ही पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां आरोपियों के पास से 277 ग्राम के सोने के जेवरात, 20 लाख रुपए नकद जब्त किए गए है।
जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा थाने के समीप गुलिस्तां कालोनी निवासी सैय्यद रिजवान का परिवार बाहरगांव गया हुआ था। परंतु 8 अक्टूबर की दोपहर उसी घर के एक व्यक्ति वापस लौटे और पड़ोसी से चाबी लेकर दरवाजा खोला तो भीतर से दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़ने पर घर में चोरी होने का पता चला। जहां अज्ञात चोरों ने खिड़की के जरिए घर में प्रवेश कर 8 लाख रुपए के जेवरात व लाखों रुपए नकद चोरी कर फरार हो गए। फ्रेजरपुरा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें एक कार दिखाई दी।
दो दिन बाद वहीं कार फ्रेजरपुरा थाने में देखे जाने से पुलिस ने जब चालक से बात की तो चालक ने बताया कि वह गाड़ी उसने एक दिन पहले ही खरीदी की है। तब जाल बिछाते हुए पुलिस ने शेख जुबेर शेख ताज व शोएब खान मंजूर खान को गिरफ्तार कर वह गाड़ी जब्त की। तब जाकर पता चला कि जिस घर में चोरी की गई थी। उसी घर की भतीजी ने जुबेर खान राजू पठान व आरोपियों को टीप दी थी। उस युवती के जुबेर के साथ प्रेमसंबंध थे। जो चोरी के बाद भागकर शादी कर अपना घर बसा रहे थे। लेकिन पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 277 ग्राम के जेवरात, 20 लाख रुपए नकद ऐसा कुल 31 लाख 78 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा फ्रेजरपुरा पुलिस ने की है।
Created On :   15 Oct 2022 5:39 PM IST