- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 2.70 crores spent to bring migrant laborers to the border
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रवासी मजदूरों को बार्डर तक पहुंचाने का खर्च 2.70 करोड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर तक छोड़ने के लिए सरकार ने 2.70 खर्च किए हैं । एसटी (राज्य मार्ग परिवहन महामंडल) की बसें लगाई गई थीं। 56 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से एसटी को इसके लिए भुगतान किया जाएगा। नागपुर विभाग में एक माह के अंदर 2.70 करोड़ रुपए का बिल हुआ है। एसटी ने इस बिल को मुंबई मुख्यालय भेजा है। वहां से केंद्र सरकार को यह बिल भेजा जाएगा। उसके बाद रकम एसटी के खाते में आएगी।
1700 बसों की ली गई सेवा
कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन में काफी संख्या में प्रवासी मजदूर जहां के तहां फंस गए हैं। इन मजदूरों को यहां से उनके घर पहुंचाने की पहल हुई। तय हुआ था कि बसों से राज्य की सीमा तक मजदूरों को पहुंचाया जाएगा। इसके लिए एसटी की 1700 बसों को लगाया गया। इन बसों से राज्य से लगी विभिन्न सीमाओं तक मजदूरों को पहुंचाया गया।
4 केंद्र : नागपुर जिले से बसों के संचालन के लिए 4 केंद्र बनाए गए थे। बेलतरोड़ी पुलिस स्टेशन अंतर्गत पांजरी, पारडी क्षेत्र का भंडारा रोड, जबलपुर रोड, गणेशपेठ बस स्टैंड इसमें शामिल हैं। इन केंद्रों से मजदूरों को लेकर नि:शुल्क बॉर्डर तक पहुंचाया गया। बताया जाता है कि प्रति किलाेमीटर 40 रुपए का खर्च राज्य मार्ग परिवहन को आता है।
बसें ढो रहीं माल
राज्य मार्ग परिवहन महामंडल ने अब बसों से माल ढुलाई की शुरुआत की है। इसके लिए 5 बसों को मोडिफाई किया गया है। 2 मई को एक व्यापारी ने इसी मोडिफाई बस से बीज बुक करके सोलापुर भेजा है। बताया जाता है कि साढ़े छह लाख से ज्यादा चल चुकी बसों को मोडिफाई किया गया है। एसटी प्रबंधन का दावा है कि इन बसों के माध्यम से व्यापारी किफायती दामों में माल भेज सकते हैं। कोई भी व्यापारी पूरे राज्य में कहीं भी इन मोडिफाई बसों के माध्यम से माल भेज सकता है।
बसें ढो रहीं माल
राज्य मार्ग परिवहन महामंडल ने अब बसों से माल ढुलाई की शुरुआत की है। इसके लिए 5 बसों को मोडिफाई किया गया है। 2 मई को एक व्यापारी ने इसी मोडिफाई बस से बीज बुक करके सोलापुर भेजा है। बताया जाता है कि साढ़े छह लाख से ज्यादा चल चुकी बसों को मोडिफाई किया गया है। एसटी प्रबंधन का दावा है कि इन बसों के माध्यम से व्यापारी किफायती दामों में माल भेज सकते हैं। कोई भी व्यापारी पूरे राज्य में कहीं भी इन मोडिफाई बसों के माध्यम से माल भेज सकता है।
बसें ढो रहीं माल
राज्य मार्ग परिवहन महामंडल ने अब बसों से माल ढुलाई की शुरुआत की है। इसके लिए 5 बसों को मोडिफाई किया गया है। 2 मई को एक व्यापारी ने इसी मोडिफाई बस से बीज बुक करके सोलापुर भेजा है। बताया जाता है कि साढ़े छह लाख से ज्यादा चल चुकी बसों को मोडिफाई किया गया है। एसटी प्रबंधन का दावा है कि इन बसों के माध्यम से व्यापारी किफायती दामों में माल भेज सकते हैं। कोई भी व्यापारी पूरे राज्य में कहीं भी इन मोडिफाई बसों के माध्यम से माल भेज सकता है।
एसटी प्रबंधन को उम्मीद है कि माल ढुलाई से अच्छी आमदनी होगी। खास बात यह है कि इन बसों में माल की सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।
बिल भेज दिया
सरकार की ओर से 56 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से हमें खर्च मिलेगा। नागपुर विभाग से चलाई कुल बसों का किराया 2 करोड़ 70 लाख हुआ है। इसका बिल मुख्यालय भेजा गया है।
-नीलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक, एसटी महामंडल
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Cyclone: महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराया निसर्ग, तेज हवा- बारिश और लैंडफॉल, ट्रेनें-उड़ानें प्रभावित
दैनिक भास्कर हिंदी: चक्रवात निसर्ग : महाराष्ट्र में रायगढ़ के तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के तट से दोपहर तक टकरा सकता है चक्रवात निसर्ग
दैनिक भास्कर हिंदी: Cyclone Nisarga Update: विकराल हो रहा चक्रवात 'निसर्ग', तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना, कई राज्यों में रेड अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: मौसम: देश में 2 दिन पहले आया मानसून, अरब सागर के ऊपर तूफान सक्रिय, 3 जून तक गुजरात, महाराष्ट्र में देगा दस्तक