- Home
- /
- सेनेटरी नैपकिन के लिए 2.75 लाख...
सेनेटरी नैपकिन के लिए 2.75 लाख छात्राओं ने कराया पंजीकरण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की अस्मिता योजना के जरिए सेनेटरी नैपकिन के लिए अब तक जिला परिषद स्कूलों में पढ़ने वाली 2 लाख 75 हजार 17 छात्राओं ने स्मार्ट कार्ड के लिए पंजीयन कराया है। जिला परिषद की छात्राओं को स्मार्ट कार्ड के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराई जाती है। जबकि राज्य की 14 हजार 914 स्वयं सहायता समूहों ने सेनेटरी नैपकिन के वितरण के लिए पंजीयन कराया है।
15 हजार संस्थाएं करेंगे वितरण
प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव असीम कुमार गुप्ता ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत कहा कि राज्य सरकार की तरफ से सेनेटरी नैपकिन के निस्तारण के लिए मशीनें उपलब्ध नहीं करवाई जाएंगी। सरकार ने ग्राम पंचायतों को मशीनें खरीदने का अधिकार दिया है। गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद की छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण शुरू कर दिया गया है। लेकिन फिलहाल स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। इसलिए हमें नए शैक्षणिक वर्ष तक 7 लाख छात्राओं के पंजीयन की उम्मीद है।
गुप्ता ने बताया ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं द्वारा लगभग 40 लाख सेनेटरी नैपकिन की मांग आई थी। जिसकी आपूर्ति स्वयं सहायता समूहों ने कर दिया है। जिला परिषद स्कूलों की छात्राओं को सरकार की तरफ से 5 रुपए प्रति पैकेट की दर से सब्सिडी पर सेनेटरी नैपकिन दी जा रही है। जबकि महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 24 और 29 रुपए में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं अब तक अस्मिता फंड में 566 लोगों ने 11 हजार 644 छात्राओं की स्पांसरशिप स्वीकार की है।
स्मार्ट कार्ड के लिए पंजीयन कराने वाली छात्राएं
जिला छात्राओं की संख्या
अकोला 11510
अमरावती 19312
नागपुर 3338
औरंगाबाद 19312
नाशिक 25210
वर्धा 3491
वाशिम 4506
यवतमाल 7724
बीड़ 14739
चंद्रपुर 3177
गोंदिया 1522
गडचिरोली 1959
बुलढाणा 23802
जलगांव 5723
@अमित कुमार
Created On :   2 May 2018 8:06 PM IST