- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 27,577 industries in Maharashtra shut down, government unable to employ - Mungantiwar
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में 27,577 उद्योग पड़े बंद,नियोजन नहीं कर पा रही सरकार-मुनगंटीवार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संकट में राज्य सरकार की उपाय योजनाओं पर पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि जिस सरकार के पास नियोजन नहीं है, उससे अधिक राहत की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। केंद्र सरकार ने राज्य को विविध राहत व विकास कार्यों के लिए 28 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। उनमें से 1611 करोड़ रुपए का तो सरकार नियोजन ही नहीं कर पाई है। राज्य में 27,577 उद्योग अब भी बंद हैं। उद्योगों से केंद्र सरकार को जीएसटी मिलता है। राज्य का जीएसटी में योगदान ही कम हो, तो केंद्र से अधिक जीएसटी सहायता की अपेक्षा कैसे की जा सकती है। राज्य सरकार की कार्यशैली पर मुनगंटीवार ने कहा कि रोने वाले नहीं, लड़ने वाले चाहिए। केंद्र सरकार विविध चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर रही है। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पत्रकार वार्ता में वे बोल रहे थे।
23.29 लाख लोग बेरोजगार
मुनगंटीवार ने केंद्र सरकार की राहत योजनाओं से राज्य को मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में केंद्र की सहायता योजना के नियोजन के लिए 5 मंत्रियों की कमेटी बनाई गई है, जबकि राज्य में एक अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। राज्य की आर्थिक स्थिति अच्छी रही है। अब भी 1 लाख 65 हजार करोड़ का कर्ज लेने की क्षमता है। 1 लाख करोड़ की एफडी है। मुंबई मनपा के पास 56 हजार करोड़ रुपए हैं, लेकिन सरकार कोई नियोजन नहीं कर पा रही है। फैक्ट्री एक्ट 1995 के तहत राज्य में 36,623 उद्योग पंजीकृत हैं। इनमें 27,577 उद्योग बंद हैं। 23 लाख 29 हजार कामगारों के पास काम नहीं है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कामगारों को उनके घरों तक ले जाने संबंधी जीआर को ही बदल दिया। सौ फीसदी एफडीआई का असर यहां के उद्योगों पर नहीं पड़ने वाला है। विदेशी निवेश बढ़ेगा, लेकिन स्थानीय उद्यमियों को भी आधार मिलेगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के किसानों को 5 प्रतिशत राशि के भुगतान पर मिलेगा बीमा लाभ
दैनिक भास्कर हिंदी: उद्योग मंत्री ने कहा - प्रवासी श्रमिकों के लिए महाराष्ट्र ही एकमात्र विकल्प, जल्द लौटेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली की तरह महाराष्ट्र में बिजली बिल माफ चाहती है आप पार्टी, कहा- लॉकडाउन में कैसे भरेंगे बिल
दैनिक भास्कर हिंदी: Cyclone: महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराया निसर्ग, तेज हवा- बारिश और लैंडफॉल, ट्रेनें-उड़ानें प्रभावित
दैनिक भास्कर हिंदी: चक्रवात निसर्ग : महाराष्ट्र में रायगढ़ के तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू