उपचार शिविर में 28 नशेड़ियों ने छोड़ा नशा 

28 addicts left intoxication in the treatment camp
उपचार शिविर में 28 नशेड़ियों ने छोड़ा नशा 
प्रयास उपचार शिविर में 28 नशेड़ियों ने छोड़ा नशा 

डिजिटल डेस्क, मुलचेरा (गड़चिरोली )। तहसील के आंबटपल्ली व कोडीगांव में ग्रामीणों की मांग पर मुक्तिपथ अभियान द्वारा आयोजित नशा उपचार शिविर में कुल 28 नशेड़ियों ने औषधोपचार कर  आगे शराब न पीने का संकल्प लिया। इस समय मरीजों को शराब पीने से होने वाले दुष्परिणाम पर मार्गदर्शन किया गया। आंबटपल्ली के शिविर में 15 मरीजों ने पूर्ण उपचार लिया। शिविर को सफल बनाने के लिए पुलिस पटेल मुक्तेश्वर मडावी, संगठन सचिव हरिश्चंद्र मराठे, गुरुदास मडावी, रोहित मडावी ने सहयोग किया। वहीं कोडीगांव के शिविर में 13 मरीजों ने पूर्ण उपचार लिया। इस समय ग्रामकोष समिति के सदस्य तुकाराम मडावी, मधुकर निकेसर, मुक्तिपथ संगठन के उपाध्यक्ष किशोर मोहुर्ले, प्रतिष्ठित नागरिक बंडू मोहुर्ले, सुभाष गंगुवार उपस्थित थे। शिविर में अरुण भोसले ने मरीजों को समुपदेशन किया। शिविर का नियोजन तहसील संगठक रुपेश अंबादे ने किया। 
 

Created On :   25 Oct 2022 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story