अमरावती संभाग में एक माह में 28 किसानों ने की खुदकुशी

28 farmers of the division committed suicide in a month
अमरावती संभाग में एक माह में 28 किसानों ने की खुदकुशी
चिंता अमरावती संभाग में एक माह में 28 किसानों ने की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती विभाग के पांचों जिलों में पिछले एक माह में 28 किसानों ने आत्महत्या की है। इनमें सर्वाधिक 12 आत्महत्या यवतमाल जिले की है।  जानकारी के मुताबिक अमरावती विभाग में आनेवाले यवतमाल, अकोला, वाशिम, बुलढाणा और अमरावती जिले में पिछले एक माह में कुल 28 किसानों ने आत्महत्या की है। पिछले एक पखवाड़े से अमरावती जिले सहित संभाग के चारांे अन्य जिले में बारिश का कहर जारी है। इस मूसलाधार बारिश के कारण किसान काफी चिंतित हैं। पहले बुआई करने के बाद बारिश न होने और देरी से शुरू हुई बारिश के कहर के कारण किसानों की फसलें नष्ट होने से कर्ज लेकर किसी तरह बुआई करनेवाले किसान आर्थिक संकट में आ गए हैं। अनेक किसानों ने पहली बुआई के बाद बारिश न होने पर दोबारा बुआई भी की थी।

संभाग के अनेक किसानों के खेत में अंकुरित फसलें मूसलाधार बारिश के कारण नदी, नालों में आई बाढ़ और खेतों में जलजमाव होने से डूब गई है। साथ ही अनेक इलाकों की फसलें सड़ चुकी है। इस कारण हाथ आनेवाली फसल नष्ट हो जाने से किसानों को अपने परिवार का पालनपोषण और लिया हुआ कर्ज अदा करने की भी चिंता है । ऐसे में संभाग के पांचों जिलों से इस एक माह में 28 किसानों ने आत्महत्या की है। इनमें अकोला जिले के 3, वाशिम जिले के 4, अमरावती जिले के 4, बुलढाणा जिले के 5 और सर्वाधिक यवतमाल जिले के 12 किसानों का समावेश है। विगत एक पखवाड़े से जारी बारिश के कहर के कारण किसान काफी परेशान है। फसल नुकसान का प्रशासन द्वारा तत्काल पंचनामा कर आर्थिक सहायता करने की मांग भी की जाने लगी है।

अतिवृष्टि का खतरा बरकरार
अमरावती जिले सहित विभाग के अन्य जिलों में अभी भी मूसलाधार बारिश जारी है और सभी तरफ बांध के गेट खोले जाने से नदियां उफान पर है। इस कारण हर दिन संभाग के नुकसानग्रस्त क्षेत्र की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में अभी भी अतिवृष्टि की आशंका बनी रहने से किसान काफी परेशान है। किसानों को इस बारिश के कारण खेतों में काम करना भी मुश्किल हो रहा है। घर में बैठे किसान अब बारिश थमने की मिन्नते कर रहे हैं।

Created On :   26 July 2022 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story