- Home
- /
- औरंगाबाद में शनिवार को मिले 28 और...
औरंगाबाद में शनिवार को मिले 28 और संक्रमित, संख्या 1887

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद । जिले में शनिवार सुबह 28 और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की संख्या 1487 पर पहुंच गई है। इनमें से 937 रोगी अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं तो 69 इलाज के दौरान अपनी जान गंवा चुके हैं। इस तरह जिले के 481 मरीजों का इस समय उपचार जारी रहने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है।
इन परिसरों में मिले मरीज
शनिवार को जूना बाजार (2), मुजफ्फर नगर, हुडको (1), व्यंकटेश नगर (1), सुराणा नगर (2), नारलीबाग (2), शिवशंकर कालोनी (2), हमालवाड़ी (1), न्यू बस्ती जूनाबाजार (1), भवानी नगर, जूना मोंढा (5), मनजीत नगर, आकाशवाणी परिसर (1), शिवाजी नगर (1), उस्मानपुरा (4), रहमानिया कालोनी (1), रोशन गेट परिसर (2), नारेगांव परिसर (1), न्याय नगर (1) भागाें में रोगी मिले हैं। इनमें 18 पुरुष व 10 महिलाएं शामिल हैं।
Created On :   30 May 2020 1:48 PM IST