चीतल का शिकार मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

3 accused arrested in chital poaching case
चीतल का शिकार मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
चंद्रपुर चीतल का शिकार मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, विरुर(चंद्रपुर)। चंद्रपुर जिले के राजुरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत सुमठाणा वन क्षेत्र में एक चीतल के शिकार मामले में 3 आरोपियों को वनकर्मियों ने गिरफ्तार किया है।  आरोपियों के नाम सुब्बई गांव निवासी राहुल कोडापे, मारोती कलंबे, संजय लोखंडे है। मिली जानकारी के अनुसार, विरुर से ट्रैक्टर द्वारा बांस भरकर राजुरा वनपरिक्षेत्र में जमा कर वापस जाते समय राजुरा वनपरिक्षेत्र के सुमठाणा नियतवन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 166 में एक नाले के पास एक चीतल मृत अवस्था में राहुल कोडापे को दिखा। यह देखकर उसने ट्रैक्टर से सुब्बई गांव में जाकर मारोती कलंबे, संजय लोखंडे को इसकी जानकारी दी।

तीनों ने एक दोपहिया वाहन से 20 किमी दूरी पर स्थित सुमठाणा जंगल में वापस जाकर मृत चीतल को सुब्बई के इंदिरानगर ले जाकर मांस को अपने-अपने घर ले गये। इसकी गुप्त सूचना 13 फरवरी को विरूर के वनकर्मियों को मिलते ही राहुल कोडापे के घर पर छापा मारकर तलाशी में चीतल का मांस और हड्डियां मिली। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मामले में शामिल अन्य दो अरोपी मारोती कलंबे व संजय लोखंडे के घर में भी तलाशी में चीतल का मांस पाया गया।  इससे तीनों को माल के साथ गिरफ्तार कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई उपवनसंरक्षक अरविंद मुंडे व सहायक वनसंरक्षक अमोल गर्कल के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी गजानन इंगले, क्षेत्र सहायक नरेंद्र गोविंदवार, वनरक्षक प्रियंका अंगलवार, एबी मस्तान, जी.वी. राठोड कर रहे हंै।

Created On :   15 Feb 2022 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story