गोली मारकर हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, कट्टा-कारतूस और बाइक जब्त

3 accused of shooting murder arrested, pistol-cartridge and bike confiscated
गोली मारकर हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, कट्टा-कारतूस और बाइक जब्त
मध्य प्रदेश गोली मारकर हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, कट्टा-कारतूस और बाइक जब्त

डिजिटल डेस्क, सतना। गोली मारकर युवक की हत्या करने के 3 आरोपियों को सभापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गौरतलब है कि आरोपी संदीप गौतम पुत्र रामनरेश गौतम 31 वर्ष, अमित पुत्र रामजी तिवारी 22 वर्ष, विकास सिंह पुत्र जोगेन्द्र उर्फ मुन्ना सिंह 20 वर्ष, निवासी नयागांव और तेजभान दाहिया निवासी बांधी, बीते 26 अक्टूबर की रात को तकरीबन 8 बजे पड़ोसी गांव कोनैता में मलखान सिंह पुत्र लोटन सिंह 35 वर्ष, के घर के पास शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे।

तब युवक ने बाहर निकलकर डांट-फटकार लगाई तो तीनों लोग भड़क गए और उसे धमकाने लगे। इसी दौरान संदीप ने कट्टा निकालकर मलखान के पेट में गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी बाइक (एमपी 19 एमटी-9118) छोड़कर भाग निकले। वहीं घायल युवक को परिजन तुरंत बिरसिंहपुर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, मगर हालत में सुधार नहीं होते देख परिजन उसे लेकर जबलपुर के लिए रवाना हो गए, लेकिन बीच रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।

मर्ग डायरी मिलने पर बढ़ाई धारा 

इस सूचना पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 307 व 34 की कायमी कर ली। वहीं मर्ग डायरी मिलने पर 302, आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 और एडी एक्ट की धारा 12/13 बढ़ाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। चौबीस घंटे के अंदर मुख्य आरोपी संदीप समेत अमित और विकास को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त कट्टा 2 जिंदा कारतूस और 1 खाली खोखा भी बरामद कर लिया। तीनों को शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया, वहीं फरार आरोपी तेजभान की तलाश में टीम रवाना कर दी गई।

Created On :   29 Oct 2022 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story