रेलवे का लोहा चुराने वाले 3 गिरफ्तार, 2 फरार

3 arrested for stealing railway iron, 2 absconding
रेलवे का लोहा चुराने वाले 3 गिरफ्तार, 2 फरार
कबाड़ी के यहां रंगेहाथ पकड़े गए रेलवे का लोहा चुराने वाले 3 गिरफ्तार, 2 फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन परिसर, रामझूला के नीचे बिखरा लोहा चुराने वाले तीन चोरों को कबाड़ में लोहा बेचते हुए रंगेहाथ आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। 2 आरोपी फरार हैं। आरोपी लंबे समय से इस परिसर में चाेरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।  इनकी धरपकड़ के लिए सीआईबी एवं आरपीएफ की टीम ने मुखबीर की सूचना पर जाल बिछाया और तीनों आरोपियों को संतरा मार्केट परिसर में धरदबोचा। आरोपियों से 663 किग्रा लोहा सहित 29 हजार 857 रुपए का माल बरामद किया है।

यह हैं आरोपी
आरोपियों में मोमिनपुरा, मेट्रो पुलिया के नीचे फुटपाथ पर रहने वाले दीपक बेतवाल (19), सैफी नगर, मोमिनपुरा निवासी इफ्तेखार अहमद मुश्ताक अहमद (45) व कबाड़ दुकानदार सैफी नगर, मोमिनपुरा निवासी अब्दुल वाहिद अब्दुल हमीद(36) का समावेश है। उनके दो साथियों की तलाश की जा रही है। दीपक व इफ्तेखार को रेलवे अदालत ने दो दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

 

 

Created On :   30 Oct 2021 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story