- Home
- /
- एक लाख की रिश्वत मांगने पर महिला...
एक लाख की रिश्वत मांगने पर महिला सरपंच समेत 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जलसंधारण कार्यालय अंतर्गत चांदुर बाजार तहसील के बेसखेड़ा में नाले की मरम्मत का कामकाज किया गया। कार्य पूर्ण होने के बाद पूर्ण रूप से साकार करने हेतु प्रमाणपत्र देने के लिए सरपंच महिला, उसके पति व अन्य एक व्यक्ति द्वारा ठेकेदार से 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में मामले की शिकायत पर जांच में महिला सरपंच समेत तीनों आरोपी दोषी मिलने से उनके खिलाफ चांदुर बाजार थाने में रिश्वत मांगने को लेकर मामला दर्ज कर लिया।
आरोपी का नाम चांदुर बाजार तहसील के बेसखेड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच रूपाली काले है। जानकारी के अनुसार जिला जलसंधारण कार्यालय अमरावती द्वारा बेसखेड़ा में नाली की चौड़ाई और गहराई करने का काम संबंधित ठेकेदार को 4 माह पूर्व दिया था। कामकाज के बाद बिल निकालने हेतु सरपंच द्वारा प्रमाणपत्र की आवश्यकता थी, लेकिन सरपंच से प्रमाणपत्र मांगने पर महिला सरपंच रूपाली काले, उसके पति दिनेश काले और गजानन महल्ले ने ठेकेदार से बिल में 5 प्रतिशत रकम यानी 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। ठेकेदार ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से 26 मई को की। 27 मई को एसीबी ने शिकायत के तहत चांदुर बाजार के बेसखेड़ा निवासी सरपंच रूपाली काले के घर पर जाल बिछाया, लेकिन उसके पति दिनेश काले और गजानन महल्ले को शक होने पर उन्होंने रुपए लेने से इंकार कर दिया। एसीबी के पास प्राप्त सबूत में स्पष्ट हो गया था कि, महिला सरपंच समेत तीनों ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी है।
Created On :   1 Jun 2022 1:39 PM IST