मुख्य आरोपी तथा सर्राफा व्यापारी सहित 3 पकड़ाए

3 arrested including main accused and bullion trader
मुख्य आरोपी तथा सर्राफा व्यापारी सहित 3 पकड़ाए
चोरी का माल खरीदी-बिक्री का मामला मुख्य आरोपी तथा सर्राफा व्यापारी सहित 3 पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चोरी तथा चोरी का माल खरीदने व बेचने के आरोप में गिरफ्तार मुख्य आरोपी तथा सर्राफा व्यापारी सहित तीन आरोपियों से हुड़केश्वर थानांतर्गत हुईं दर्जनभर चोरियों का पर्दाफाश हुआ है।  अदालत में पेश कर आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियों से चोरी का कुछ माल भी जब्त किया गया है। 

पांढराबोढ़ी में मित्र के यहां आया था : क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना िमली थी कि, अक्षय, पांढराबोढ़ी में िमत्र राहुल के घर आया हुआ है। गुरुवार की शाम को पुलिस ने राहुल के घर पर छापा मारा और अक्षय को धरदबोचा। पूछताछ में पता चला कि वह चोरी के माल का बंटवारा करने राहुल के घर आया हुआ था। शहर में घटित चोरियों के बारे में पूछने पर वह टालमटोल जवाब देने लगा था। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो, अक्षय तोते की तरह बोलने लगा। 

चोरी का माल बेचकर कार खरीदी : गौरतलब है कि, मुख्य आरोपी ने चोरी का माल बेचकर कार खरीदी अौर उस कार से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। मुख्य आरोपी अक्षय नागोराव दारोकार (24), अकोला जिले के बालापुर तहसील अंतर्गत उरल निवासी है। पकड़े गए आरोपियों में अक्षय का िमत्र राहुल संतोष नायडू, संजय नगर पांढराबोढ़ी और ओम ज्वेलर्स का संचालक रितेश आनंद तिवारी, हंसापुरी निवासी है। अक्षय शातिर चोर है। अकोला सहित अन्य स्थानों पर कई प्रकरण उसके खिलाफ दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मित्र की मदद से आधे दाम में बेचता था माल : अक्षय ने बताया कि, हुड़केश्वर थाना क्षेत्र में 10-12 मकानों में उसने चोरी की। सभी मकान उसने पुलिस को दिखाए, जहां उसने चोरी की। उसने यह भी बताया कि, चोरी के आभूषण वह राहुल की मदद से हंसापुरी स्थित ओम ज्वेलर्स के संचालक आरोपी रितेश को आधे दाम में बेचता था।

तालाबंद मकान को बनाता था निशाना : अक्षय ने चोरी का माल बेचकर राहुल की पत्नी के नाम पर कार खरीदी और कार में घूमकर जिस मकानों में ताला लगा देखता था उसे निशाना बनाता था। आरोपियों की गिरफ्तारी से और भी चोरियों का पर्दाफाश हाेने की संभावना है। आरोपियों से 3 लाख 44 हजार रुपए का माल जब्त िकया गया है। शुक्रवार को अदालत में पेश कर आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। सहायक निरीक्षक मयूर चौरसिया, उप-निरीक्षक बलराम झाड़ोकर, रवि अहिर, प्रवीण रोडे, नरेंद्र ठाकुर, सुहास शिंगणे, कुणाल मसराम, मतीन शेख और सुधीर पवार ने कार्रवाई में हिस्सा लिया। 
 

Created On :   5 March 2022 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story