- Home
- /
- 3 करोड़ का गांजा पकड़ाया, डीआरआई ने...
3 करोड़ का गांजा पकड़ाया, डीआरआई ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राजस्व खुफिया निदेशाालय (डीआरआई) रिजनल यूनिट नागपुर ने गांजा तस्करी का भांड़ा फोड़ कर दिया। भारी मात्रा में बस और ट्रक में भरकर गांजा ले जा रहे तस्करों को कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार धर दबोच लिया गया। दोनों कार्रवाई से करीब 2 हजार किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए का अनुमान लगाया गया है। इन कार्रवाई में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार खूफिया सूचना पर 11 जुलाई को एक वोल्वो बस नंबर एपी 07 टीयू 0001 की तलाश में डीआरआई जुटी हुई थी। जांच में सामने आया कि बस छत्तीसगढ़ की सीमा को पार करके उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पहुंच गई। इस पर डीआरआई की टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से जाल बिछाकर आखिरकार उसको बॉर्डर के पास ही धर दबोचा। बस से 1410 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही इस कार्रवाई में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, दूसरी कार्रवाई 14 जुलाई को की गई इसमें ट्रक नंबर एमएच 16 एई 5745 में गांजे की तस्करी की जा रही थी जिसकाे आगे-आगे चलकर स्विफ्ट डिजायर कार नंबर एमएच 14 सीसी 1817 एस्कॉर्ट कर रही थी। मौदा टोल नाके पर दोनों को रोकने की कोशिश की गई लेकिन ट्रक चालक वहां से फरार हो गया जिसे आगे जाकर पकड़ लिया गया। ट्रक से 673 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत 95 लाख 55 हजार 300 रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।-
Created On :   15 July 2020 8:04 PM IST