RSS की तीन दिवसीय बैठक, नए सरकार्यवाह का होगा चुनाव

3 day meeting of the All India Representative of RSS is starts today
RSS की तीन दिवसीय बैठक, नए सरकार्यवाह का होगा चुनाव
RSS की तीन दिवसीय बैठक, नए सरकार्यवाह का होगा चुनाव

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय बैठक शहर में होने जा रही है। शुक्रवार से शुरू हो रही बैठक 11 मार्च तक चलेगी। इस बैठक में सरकार्यवाह का चुनाव होगा। बता दें कि हर तीन साल में संघ के कार्यवाह का चुनाव किया जाता है। इसके साथ ही संघ के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की नियुक्त होती है।जिनका कार्यकाल तीन साल का होता है। साथ ही इस बैठक के पहले दिन अगले तीन सालों के कामकाजों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, महासचिव राम माधव और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता शामिल हो सकते है। इस बैठक में करीब 1500 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। बैठक के दौरान बैठक में अगले तीन साल के लिए भावी कार्ययोजना और किए जाने वाले प्रयासों पर मुख्य रूप से जोर होगा।


नए सरकार्यवाह का चुनाव

इस बैठक के दूसरे दिन (10 मार्च) को नए सरकार्यवाह का चुनाव भी होगा। गौरतलब है कि सरकार्यवाह के पद पर भैयाजी जोशी पिछले 9 साल से हैं। इस बार ये जिम्मेदारी दत्तात्रेय होसबोले को मिल सकती है। सरकार्यवाह ही आरएसएस के रोजमर्रा के कामकाज संभालते हैं। तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक से पहले RSS नेता मनमोहन वैद्य ने कहा कि सरकार्यवाह के चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
 

युवाओं में बढ़ी संघ से जुड़ने की इच्छा

संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने बताया कि RSS से जुड़ने वाले युवाओं की संख्या में इजाफा हुआ है। 2017 में 1 लाख 25 हजार लोग जुड़ें हैं। बता दें कि 2013 में 28000 स्वयंसेवक और 2014, 2015, 2016 में करीब 80 से 90 हजार स्वयंसेवक जुड़े हैं।  मेरठ में 1998 में इनकी संख्या 20 हजार थी, लेकिन कुछ दिन पहले 1 लाख हो गई. इसमें 30 साल से कम आयु के 70000 लोग हैं और 40 से कम 31000 लोग हैं। 

Created On :   9 March 2018 8:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story