- Home
- /
- 3 की मौत, मरीजों का आंकड़ा 1000 के...
3 की मौत, मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड का प्रकोप कम होने पर अब डेंगू ने चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के मरीजों का सरकारी आंकड़ा 1000 के पार चला गया है। सरकारी आंकड़े में निजी अस्पतालों के मरीजों का आंकड़ा नहीं है। डेंगू फैलने से ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था कटघरे में खड़ी है। अकार्यक्षमता पर पर्दा डालने के लिए निजी अस्पतालों के आंकड़े छिपाए जाने के आरोप लग रहे हैं।
कुही तहसील में ज्यादा असर : सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुही तहसील में डेंगू का सबसे ज्यादा असर है। जिले में दो दिन पहले डेंगू के 976 मरीज सरकारी रिकार्ड में दर्ज हैं। 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया। अकेले कुही तहसील में 237 मरीज मिलने की जानकारी प्राप्त हुई। दरअसल सरकारी रिकार्ड में निजी अस्पतालों के आंकड़ों का समावेश नहीं रहने से आंकड़ेवारी पर सवाल उठे रहे हैं।
जिप स्वास्थ्य विभाग नाकाम : ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग पर है। जिला परिषद के 49 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 316 स्वास्थ्य उपकेंद्र, 29 आयुर्वेदिक अस्पताल और 33 एलोपैथिक डिस्पेंसरी है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में हजारों स्वास्थ्य कर्मचारी ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवा में तैनात हैं। ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू का प्रादुर्भाव रोकने में जिला परिषद का स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है।
Created On :   11 Sept 2021 4:27 PM IST