नवेगांव खैरी जलाशय के 3 गेट 0.3 मीटर तक खोले गए

3 gates of Navegaon Khairi reservoir opened up to 0.3 meters
नवेगांव खैरी जलाशय के 3 गेट 0.3 मीटर तक खोले गए
नवेगांव खैरी जलाशय के 3 गेट 0.3 मीटर तक खोले गए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानसून पूर्व बारिश ने अभी दस्तक ही दी है कि रामटेक उपविभाग अंतर्गत आने वाले नवेगांव खैरी जलाशय का जलसंचय 94.10 प्रतिशत हो गया है। इसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर इस प्रकल्प के 16 में से 3 दरवाजे 0.3 मीटर तक खोल दिए गए हैं, जिसमें से  3,354 क्यूसेक पानी का बहाव हो रहा है। नवेगांव खैरी जलाशय का जलस्तर 324.62 मीटर है। जलसंचय 133.614 दस लाख घनमीटर यानी 94.10 प्रतिशत है, वहीं तोतलाडोह जलाशय का जलस्तर 484.40 मीटर है। यहां जलसंचय 635.266 दलघमी यानी 62.47 प्रतिशत पानी है। खिंडसी जलाशय का जलस्तर 311.170 मीटर है। यहां जलसंचय 26.297 दलघमी यानी  25.50 प्रतिशत पानी है।
 

Created On :   14 Jun 2021 10:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story