हत्या, आत्महत्या व घटना में गई 3 की जान, तफ्तीश में जुटी पुलिस

3 killed in murder, suicide and incident, police engaged in investigation
हत्या, आत्महत्या व घटना में गई 3 की जान, तफ्तीश में जुटी पुलिस
हत्या, आत्महत्या व घटना में गई 3 की जान, तफ्तीश में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिपला डाक बंगला में बुधवार की रात संतोषनाथ सोलंकी हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ। संतोषनाथ के ही दो भांजे और उनके दो मित्रों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। हत्या के आरोप में खापरखेड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों में  पवन चौहान (23), जयपाल चौहान (21), धीरज उर्फ ढोकला धुर्वे (22) शामिल हैं। उनका एक साथी मनीष बनारसी फरार है। 

रुपयों को लेकर चल रहा था विवाद
पुलिस के अनुसार आरोपी पवन व जयपाल चौहान, संतोषनाथ सोलंकी के भांजे हैं। संतोषनाथ को पुश्तैनी जायदाद से मिले रुपयों को लेकर भांजे से विवाद चल रहा था। साथ ही संतोषनाथ अपनी बेटी की शादी भांजे के साथ करने को लेकर अड़ंगा डाल रहा था। इस बात से नाराज होकर दोनों भांजे पवन, जयपाल तथा उनके दो दोस्तों ने मिलकर रात को गहरी नींद में सोए संतोषनाथ को टिकास व सब्बल से वारकर खटिया पर ही मौत के घाट उतार दिया था। 

मोबाइल ने पहुंचाया आरोपियों तक
आरोपी घटनास्थल से संतोषनाथ का मोबाइल भी चुरा ले गए थे। मोबाइल की लोकेशन तथा आरोपियों के बीच बार-बार हो रही बातचीत के आधार पर पुलिस ने पवन चौहान और  जयपाल चौहान को हिरासत में  लेकर पूछताछ की,  जिसके बाद उन्होंने सच उगल दिया। चौथा आरोपी मनीष अभी भी फरार है। खापरखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
यशोधरा नगर में 75 वर्षीय पंचम देवांगन नामक वृद्ध ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना 10 जून की है। पुलिस के अनुसार विनोबा भावे नगर निवासी पंचम देवांगन ने घटना के दिन रात करीब 8.30 बजे घर में बल्ली को दुपट्टा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या की। यशोधरा नगर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। 

डिश टीवी का कनेक्शन जोड़ते समय लगा करंट, युवक की मौत
हुड़केश्वर इलाके में मकान की छत पर डिश टीवी का कनेक्शन जोड़ते समय करंट लगने से 40 वर्षीय  प्रशांत मनोहर चव्हाण की मौत हो गई। घटना 11 जून को सुबह 9 बजे हुई। पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं.-9, पिपला घाट के सामने नागपुर निवासी प्रशांत मनोहर चव्हाण शुक्रवार को सुबह घर की छत पर डिश टीवी का कनेक्शन जोड़ रहा था। इस दौरान अचानक करंट प्रवाहित होने से प्रशांत जख्मी हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हुड़केश्वर  पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। 

रेत सहित ट्रक पकड़ाया
बिना शासन की अनुमति के रोहणा घाट, वलनी (खदान) से ट्रक में रेत ले जाते समय वाड़ी पुलिस ने चालक को माल सहित पकड़ा। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर ट्रक (एम.एच.-40-ए.के.-4968) चालक श्रीकांत हिवरे, सातनुर, सौंसर, जिला छिंदवाड़ा, म.प्र. निवासी को वाडी में रोका। पूछताछ में चालक ने बताया कि, वह ट्रक मालिक समीर खान, सावनेर  निवासी के कहने पर रोहणा घाट, वलनी (खदान),  सावनेर से ट्रक में करीब 55 हजार रुपए की रेत लादकर ले जा रहा था। पुलिस ने रेत व ट्रक सहित करीब  25,55,000 रुपए का माल जब्त किया है।

Created On :   12 Jun 2021 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story