- Home
- /
- नागपुर : कुएं में सफाई करते समय...
नागपुर : कुएं में सफाई करते समय जहरीली गैस से 3 मजदूरों की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का हाल क्या है, ये नागपुर से एक दर्दनाक घटना के साथ उजागर हुआ है। स्वच्छता के नाम पर साफ सफाई के लिए लोगों को प्रेरित तो किया जाता है, मगर सफाई करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों को सुविधा के नाम पर नील बटे सन्नाटा ही हाथ लगता है। यही कारण है कि गटर, नाली, कुंआ और सीवेज आदि की सफाई के दौरान अक्सर बड़े हादसे हो जाते हैं, जिसमें कई मजदूर अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसा ही एक मामला नागपुर से भी सामने आ रहा है, जहां कुंए की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है।
जहरीली गैस से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार शहर के एम्प्रेस सिटी के एक कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एम्प्रेस सिटी के कुएं की काफी दिनों से सफाई नहीं हुई थी, लिहाजा सफाई का कार्य शनिवार दोपहर बाद शुरू हुआ। इस कार्य के लिए तीन मजदूरों को उतारा गया। मजदूर नीचे तो उतरे, लेकिन काफी दिनों से बंद कुएं में जहरीली गैस बन जाने से तीनों इसका शिकार हो गए। उनके पास जहरीली गैस से बचने के लिए कोई सुविधा और साधन नहीं थे।
मामले की जांच चल रही है
सफाई करने कुंए में उतरे मजदूर अंदर ही जहरीली गैस के कारण अपना दम तोड़ चुके थे। इसके बाद कुएं के बाहर खड़े मजदूरों व अन्य लोगों को कुएं से जब कोई हलचल सुनाई नहीं दी तो उन्होंने फायर को सूचित किया। फायर विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर तीनों मजदूरों को जब बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मरने वाले मजदूरों के नाम चंद्रशेखर बारापात्रे 45, अजय गारोडे 45, दीपक गवते 40 है। तीनों के शव मेडिकल कालेज पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। मामले की जांच जारी है।
Created On :   7 April 2018 7:24 PM IST