क्रिकेट मैच खेलने नागपुर जा रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत

3 mans died in road accident, they were going to play cricket match in Nagpur
क्रिकेट मैच खेलने नागपुर जा रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत
क्रिकेट मैच खेलने नागपुर जा रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत

डिजिटल डेस्क, सिवनी । क्रिकेट मैच खेलने जा रहे तीन युवकों की बीती रात कुरई बोदानाला पुल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बता दें कि धूमा से नागपुर की ओर जा रहे पांच युवकों की तेज रफ्तार कार अज्ञात वाहन के पीछे जा घुसी हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए।
 

यह पूरा मामला
धूमा निवासी नीलेश कुशवाहा, योगेश शिवहरे ,लखन यादव, प्रशांत उइके और अर्पित राजपूत क्रिकेट मैच खेलने की बात कहकर नागपुर जाने के लिए निकले थे। रात 2:30 बजे उनकी कार बोदा नाला के पास किसी अज्ञात वाहन के पीछे जा घुसी। मौके पर ही नीलेश और योगेश की मौत हो गई जबकि लखन को गंभीर हालत में सिवनी अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। प्रशांत और अर्पित का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



 

Created On :   19 Sept 2018 1:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story