एक ही परिवार के 3 लोगों ने अंभोरा में लगाई छलांग, तीनों के शव मिले

3 people from the same family jumped in Ambhora, the bodies of three were found
एक ही परिवार के 3 लोगों ने अंभोरा में लगाई छलांग, तीनों के शव मिले
एक ही परिवार के 3 लोगों ने अंभोरा में लगाई छलांग, तीनों के शव मिले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंभोरा में देवदर्शन करने गए नागपुर के वाठोड़ा क्षेत्र के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों के नाम शाम गजानन नारनवरे (46), सविता शाम नारनवरे (35) और समिता शाम नारनवरे (12) वाठोड़ा, नागपुर निवासी बताया गया है। वेलतूर के थानेदार आनंद कविराज ने कहा- प्रथम दृष्टि में सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है। 

7 घंटे बाद मिलीं लाशें
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वाठोड़ा निवासी शाम  नारनवरे पत्नी सविता नारनवरे और बेटी  समिता नारनवरे के साथ शनिवार को अंभोरा में देवदर्शन करने गए थे। रविवार सुबह करीब 7.30 बजे तीन को वैनगंगा नदी में छलांग लगाते हुए कुछ मछुआरों ने देखा। देर हो गई, लेकिन तीनों में कोई भी पानी के बाहर नहीं  आया, तब मछुआरों को आशंका हुई। उन्होंने अंभोरा गांव के पुलिस पाटील को सूचना दी। पुलिस पाटील ने वेलतूर के थानेदार आनंद कविराज को फोन कर सारी बातें बताईं। थानेदार आनंद सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मछुआरों और गोताखोरों की मदद से  वैनगंगा नदी में तीनों की खोजबीन शुरू की गई। करीब 7 घंटे के बाद तीनों के शव रविवार को दोपहर 1.30 बजे नदी से बाहर निकाले गए। रिश्तेदारों ने उनकी पहचान की।

बंधे थे तीनों के हाथ
सूत्रों के अनुसार, श्याम गजानन नारनवरे,  सविता श्याम नारनवरे व कु. समिता उर्फ समीक्षा श्याम नारनवरे काफी खुशी से रहते थे। इसलिए कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अनमोल नगर वाठोडा खरबी निवासी श्याम नारनवरे संत जगनाडे महाराज को-ऑपरेटिव सोसाइटी में कैशियर थे। रविवार को मछुआरों को वैनगंगा नदी के पास पुल पर एक मोटरसाइकिल खड़ी दिखी। मोटरसाइकिल पर एक जैकेट, एक लेडीज शाल व स्वेटर लटक रहा था। वाहन के बगल में  लेडीज चप्पल दिखी।  दोपहर करीब 1.30 बजे मां और बेटी का शव मिला और दो बजे श्याम का शव मिला। मां के हाथ बेटी के कमर में ओढ़नी से बंधा हुआ था। श्याम के हाथ भी बंधे हुए थे।
 

Created On :   1 Feb 2021 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story