जिनिंग में 3 हजार क्विंटल कपास जलकर राख, करोड़ों का नुकसान

3 thousand quintals of cotton burnt to ashes in Jining, loss of crores
जिनिंग में 3 हजार क्विंटल कपास जलकर राख, करोड़ों का नुकसान
अमरावती जिनिंग में 3 हजार क्विंटल कपास जलकर राख, करोड़ों का नुकसान

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर / येवदा (अमरावती)। येवदा के साईं एग्रो इंडस्ट्रीज में कपास के ढेर को  भीषण आग लगने से 3 हजार क्विंटल कपास जलकर राख हो गया। इस आग से करोड़ों रुपए का नुकसान होने का राजस्व विभाग ने व्यक्त किया है।  जानकारी के मुताबिक साईं एग्रो इंडस्ट्रीज में लगी अचानक आग ने वहां कपास के ढेर अपनी चपेट में ले लिया। चारों तरफ धुआं फैल रहा था। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।

जिनिंग प्रेसिंग में मौजूद कामगारों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन भयावहता देख  तत्काल अग्निशमन दल को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही अकोला जिले के अकोट व दर्यापुर से अग्निशमन दल की गाड़ियां घटनास्थल आ पहंुची। यहां नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। शाम 7 बजे तक आग को काबू करने के प्रयास जारी थे। इस आग से 3 हजार क्विंटल कपास जलकर राख हो गया। भाग्यवश इस घटना में कोई जीवहानि नहीं हुई लेकिन आग किस कारण लगी यह पता नहीं चला था। घटनास्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से येवदा पुलिस का दल तैनात था। जिनिंग प्रेसिंग के संचालक पवन ठाकरे, शिवकुमार अग्रवाल, अनिमोद्दीन इसलामोद्दीन व एक अन्य ऐसे चार पार्टनर बाहर रहने से नुकसान का अनुमान नहीं लग पाया है लेकिन राजस्व प्रशासन की तरफ से यह नुकसान करोड़ांे का रहने का अनुमान लगाया गया है। 
 

Created On :   15 Feb 2022 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story