3 शातिर चोरों को जेल भेजा , 1.30 लाख का माल जब्त

3 vicious thieves sent to jail, 1.30 lakh goods seized
3 शातिर चोरों को जेल भेजा , 1.30 लाख का माल जब्त
3 शातिर चोरों को जेल भेजा , 1.30 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चोरी के आरोप में हुड़केश्वर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम साहिल उर्फ पप्पू राजेश उके (19), करण दीपक खेरकर (21) और शुभम उर्फ काल्या संजय कारमोरे (20), रामबाग निवासी हैं। तीनों आरोपियों का पुलिस ने रिमांड हासिल किया है। आरोपियों से 1 लाख रुपए के दो दोपहिया वाहन, 20 हजार रुपए का एलईडी टीवी और 10 हजार रुपए के चांदी के गहने सहित 1 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया। 

रिमांड में सेंधमारी का मामला उजागर : पुलिस के अनुसार तेलीपुरा, सीताबर्डी निवासी तबस्सुम शेख उर्फ अशफाक शेख ने हुड़केश्वर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया था। तबस्सुम 16 मार्च को बिलासपुर  गई थीं। इस दौरान उनके सोमवारीपेठ, रघुजी नगर स्थित मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब 60 हजार रुपए का माल चुरा ले गए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी साहिल, करण और शुभम उर्फ काल्या कारमोरे को 20 मार्च को धरदबोचा। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। 22 मार्च को रिमांड खत्म होने पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया। रिमांड में आरोपियों ने सेंधमारी का मामला उजागर किया है। इस घटना में आरोपियों ने दो दोपहिया वाहनों का उपयोग किया था। हुड़केश्वर के थानेदार प्रतापराव भोसले के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।  

  


 

Created On :   23 March 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story